मर्दों को सेक्स में अपनी पार्टनर से ये करवाने में आता हैं ज्यादा मजा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

मर्दों को सेक्स में अपनी पार्टनर से ये करवाने में आता हैं ज्यादा मजा

रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच क्लोज बॉन्डिंग होने में सेक्स का अहम रोल होता है। हालांकि कई बार सेक्स को लेकर कम्युनिकेशन गैप होने पर पार्टनर की रुचि इसमें कम होने लगती है। अक्सर ऐसा होता है कि पुरुष की अपेक्षाएं अपनी पार्टनर से कुछ होती हैं पर वे प्रेशर की वजह से कह नहीं पाते। यहां जानें सेक्स के दौरान क्या चाहते हैं पुरुष…

फीमेल पार्टनर का सेक्स के लिए पहल करना पुरुषों को काफी उत्तेजित करता है। वे चाहते हैं कि उनकी पार्टनर इस मामले में ज्यादा से ज्यादा इनीशिएट करें।

जब फीमेल पार्टनर उन्हें अपनी पसंद या नापसंद के बारे में बताती है तो भी पुरुषों को अच्छा लगता है। वे चाहते हैं कि वे उन्हें फीडबैक भी देती रहें।

पुरुषों को सेक्स के दौरान फेक बातें या ओवरऐक्टिंग पसंद नहीं आती, हालांकि थोड़ा-बहुत डर्टी टॉक चल सकता है। साथ ही तेज आवाजें भी निकालना भी डिस्टर्ब कर सकता है।

सेक्स के दौरान फीमेल पार्टनर का जोश दिखाना और साथ देना सबसे अहम है। बोझ की तरह सेक्स करना पुरुषों के लिए बड़ा टर्न-ऑफ हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad