राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री किया नियुक्त, दिया सरकार बनाने का न्योता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री किया नियुक्त, दिया सरकार बनाने का न्योता

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (1) के तहत, राष्ट्रपति कोविंद ने आज भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया।’ राष्ट्रपति ने शपथ ग्रहण का भी न्योता दिया है। राष्ट्रपति से मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने मुझे नवनिर्वाचित पीएम का पत्र सौंपा और आगे की कार्यवाही करने का कहा।’

मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने आज मुझे प्रधानमंत्री के रूप में नामित करते हुए पत्र दिया। देश ने मुझे बहुत बड़ा जनादेश दिया है और जनादेश लोगों की उम्मीदों के साथ आया है। सरकार आगे भी तेज गति से काम करेगी। सबका साथ, सबका विकास देश का मंत्र है। हमारी सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।’

मोदी ने कहा, ‘मैं एक बार फिर राष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि नए सरकार आपके सपनों और उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में एनडीए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। शाह के साथ प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, पलानीस्वामी, कोनराड संगमा और नेफिउ रियो थे। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया था। एनडीए के घटक दलों के समर्थन के पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad