नई दिल्ली। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वो करण जौहर की वेब फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आई थी। फिल्म में कियारा ने बेहद बोल्ड सीन दिया था ।
‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा आडवाणी ने मास्टरबेशन का सीन किया था। कियारा ने खुलासा किया है कि उनके इस सीन को लेकर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। कियारा ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म साइन की थी तभी उनके परिवार को इसके बारे में पता था और वो लोग इसके साथ कम्फर्टेबल थे।
कियारा ने कहा, जब मेरी फिल्म आई थी तो मेरी दादी मेरे घर रहने आईं हुई थी। मेरे पेरेंट्स पहले भी इस फिल्म को देख चुके थे और सभी को बहुत पसंद आई थी।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी दादी फिल्म के कुछ हिस्से को समझ नहीं पा रही थी इसलिए वो सबटाइटल्स पढ़कर समझने की कोशिश कर रही थी। हालांकि उनके एक्सप्रेशन देखकर मुझे लगा कि शायद उन्हें कुछ समझ नहीं आया क्योंकि उनके चेहरे पर शून्य भाव थे। कियारा ने कहा कि वो काफी वक्त तक ये सोच कर परेशान थीं कि उनकी दादी को फिल्म पसंद आई थी या नहीं।
इसके अलावा कियारा ‘गुड न्यूज’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान भी अहम रोल में हैं।
No comments:
Post a Comment