बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (57), लिटन दास (76) और शाकिब अल हसन (50) के शानदार अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड को त्रिकोणीय वनडे सीरीज में बुधवार को आसानी से छह विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी थी, जहां शुक्रवार को उसका मुकाबला वेस्ट इंडीज से होगा।
तीन टीमों के इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने चार मैचों में तीसरी जीत और 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि विंडीज के चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ नौ अंक रहे। आयरलैंड ने चार में से तीन मैच गंवाए और उसके दो अंक रहे।
स्टर्लिंग ने कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 174 रन की बड़ी साझेदारी की। पोर्टरफील्ड ने 106 गेंदों पर 94 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। बांग्लादेश की तरफ से अबू जायेद ने नौ ओवर में 58 रन देकर पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के हर बल्लेबाज ने रन बनाये और बांग्लादेश ने 43 ओवर में ही चार विकेट पर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया।

No comments:
Post a Comment