राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले आरा जंक्सन पर होते है कई तरह के झोलआरा(विक्रांत राय/रितेश चौरसिया)। दानापुर रेल मंडल में राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले आरा जंक्सन पर अक्सर कई तरह के झोल देखने को मिलते रहते है। ताजा मामला आरा जंक्सन के रेलवे पूछताछ काउंटर का है। जहाँ उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव निवासी स्व रामेश्वर यादव के पुत्र नीरज कुमार यादव दिल्ली जाने के लिए आरा जंक्सन पर पूर्वा एक्सप्रेस पकड़ने आए थे की पूछताछ काउंटर के अंदर बैठे सोनू वह गुड्डू नामक दो लोगो ने उसे अंदर बुला लिए और उनसे टिकट को लेकर पूछताछ करने लगे तो उसने बोला कि मेरे पास टिकट नहीं है, तो उसे टिकट लेने के लिए भेज दिया और जब वो टिकट लेकर आया तो उससे बोला गया की 60 रुपया दीजिए, तब पूर्वा एक्सप्रेस में चढ पाएंगे। तब नीरज ने पूर्वा एक्सप्रेस से सफर करने के लिए पूछताछ काउंटर में रहे सोनू व गुड्डू को 60 रुपया दे दिए। यहा तक तो सब ठीक था मगर तमाशा उस वक्त शुरू हो गया जब वो पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ने लगा तो टीटी ने पूछा कि आपके पास टिकट है क्या? तो उन्होंने अपना टिकट दिखाया, तो टिकट के पीछे मात्र ट्रेन का नंबर लिखा हुआ था। उसके बाद टीटी ने उसको ट्रेन से उतार दिया। जैसा कि आरोप धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव निवासी स्व रामेश्वर यादव के पुत्र नीरज कुमार यादव लगा रहे है। वही उक्त युवक जब शिकायत लेकर स्टेशन प्रबंधक के पास पहुँचा तो स्टेशन प्रबंधक ने पीड़ित को जहां रुपया दिए हो वहां पर जाओ बोल पूछताछ काउंटर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद पीडित की मुलाकात रेलवे उपभोक्ता के सलाहकार सीडी शर्मा से हुई। तब उसने अपनी आपबीती बताई। श्री शर्मा ने कहा कि यात्रीयो के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। इस तरह का झोल लगभग एक साल से चल रहा था मगर पकड़ में नही आ रहा था। यह मामला सीनियर डीसीएम के साथ-साथ रेल मंत्रालय तक पहुँचाया जाएगा।आपको बताते चले कि सुपर चार्ज के नाम पर होने वाले अवैध वसूली को लेकर रेलवे प्रशाशन द्वारा किसी भी तरह का अभियान चलाने का कोई प्रमाण नही मिला है। वही दानापुर रेल मंडल के पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि यात्री द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर अवश्य कार्यवाही होगी, बिना लिखित शिकायत के किसी भी तरह की कार्यवाही संभव नही है।
Post Top Ad
Wednesday, 29 May 2019
राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले आरा जंक्सन पर होते है कई तरह के झोल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment