नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव के कल आए एग्जिट पोल में बीजेपी नीत एनडीए के दोबारा सत्ता में लौटने के अनुमानों के बाद शेयर बाजार में शानदार ऊंचाई देखने को मिली। शेयर बाजार में एक दिन में सबसे ज्यादा तेजी का रिकॉर्ड सालों बाद बना और निफ्टी ने 3 साल की सबसे ज्यादा तेजी दिखाई है। सेंसेक्स में किसी एक दिन में देखी गई तेजी का 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा है।
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 1421.90 अंक यानी 3.75 फीसदी के उछाल के साथ 39,352.67 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 421.10 अंक यानी 3.69 फीसदी की उछाल के साथ 11,828.25 पर जाकर बंद हुआ है।
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से सिर्फ 5 शेयर ही गिरावट के लाल निशान में बंद हुए जबकि 45 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है। चढ़ने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 10.99 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 10.62 फीसदी ऊपर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक में 8.77 फीसदी और एसबीआई में 8.32 फीसदी की उछाल रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर 7.15 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरो में इंफोसिस 0.36 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.76 फीसदी और बजाज ऑटो 0.82 फीसदी नीचे बंद हुए। जी लिमिटेड में 3 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 5.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद देखने को मिला है।
No comments:
Post a Comment