चंदौली में यूनियन बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 1 June 2019

चंदौली में यूनियन बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली स्थित यूनियन बैंक की शाखा में शनिवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी फायर विभाग को दी। थोड़ी देर में दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और अथक प्रयास कर लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आगजनी में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के विद्युत उपकरण जल गए। यह संयोग ही रहा कि कोई कागजात आग की चपेट में नहीं आया।

सुबह एक कर्मचारी बैंक खोलने के लिए पहुंचा तो उसने बैंक खोला तो देखा कि आग लगी हुई है। यह देख वह शोरगुल मचाने लगा। देखते ही देखते बैंक के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। इस कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही खुद भी आग बुझाने की कोशिश करने लगे। जानकारी होते ही भूपौली चौकी इंचार्ज राजेंद्र पटेल भी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक में रखा सारा सामान, मशीनें, कंप्यूटर और बिजली उपकरण जलकर राख हो चुके थे। बैंक का लाकर सुरक्षित बचने से बड़ी क्षति होने से बच गई। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व चंदौली के यूको बैंक में भी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।

नहीं बजा सायरन
सभी बैंकों में सायरन लगाया जाता है ताकि घटना होने पर सायरन बजे और लोग सक्रिय हो जाएं। यूनियन बैंक में आग लगने के बाद भी सायरन नहीं बजा तो इसकी चर्चा होती रही।

महत्वपूर्ण दस्तावेज अभी सुरक्षित
शाखा प्रबंधक अंजनेय मोहन्ती ने बताया कि बैंक में लगे सभी विद्युत उपकरण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बैंकिंग सेवा बहाल होने में अभी लगभग एक सप्ताह का वक्त लगेगा। घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad