अधेड़ की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, ट्यूबवेल टैंक में मिली अधजली लाश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 1 June 2019

अधेड़ की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, ट्यूबवेल टैंक में मिली अधजली लाश

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिला के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में शुक्रवार की रात अधेड़ की हत्या कर कातिलों ने शव जलाने का प्रयास किया। शनिवार की सुबह अधजला शव ट्यूबवेल टैंक में देखा गया गया तो नृशंस हत्याकांड की जानकारी हाेने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

उक्त ग्राम निवासी रामवृक्ष चौरसिया (48) अपने पिता व भाई संग फसल की रखवाली के लिए रोजाना रात में भोजन करने के बाद ग्राम में एकांत स्थान पर स्थित अपने ट्यूबवेल पर सोने जाते थे। शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे भोजन कर सोने चले गए। कुछ देर बाद उनके भाई रामचेत पहुंचे तो रामवृक्ष लापता था। उसके जूते व लाठी कुछ दूर पर पड़ी थी। साथ ही घिसटने का निशान दिखा। इसकी जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई।रात में पुलिस व ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह पोरईखुर्द ग्राम में शौच करने गए लोगों ने बृजमोहन गौंड के ट्यूबवेल के टैंक में अधजला शव देखा। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। टैंक से कुछ दूरी पर उसका खून से सना गमछा व शर्ट पड़ी थी।

शव के पास शराब की शीशी व मिट्टी के तेल का डिब्बा भी मिला। इन साक्ष्यों से आशंका जताई जा रही है कि किसी वस्तु से हत्या के बाद शव को सूखे टैंक में नग्नावस्था में डालकर जलाने का प्रयास किया गया। मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हाथ व पैर की उंगलियां देखकर की क्योंकि मृतक के एक हाथ व पैर में छह-छह अंगुली थी। हत्या की वजह साफ नहीं होने से तरह-तरह की अटकलें गांव में लगाई जा रही हैं। पुलिस भी हत्‍या को लेकर पूछताछ में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad