अयोध्या। जिला के थाना कैंट के सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हुए एक भीषण हादसे में जलियावाला बाग एक्सप्रेस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा गेटमैन की लापरवाही से हुआ। उसने क्रॉसिंग बंद नहीं की थी। हादसे से हड़कंप मच गया। टक्कर की तीव्रता से ट्रेन का इंजन ठप हो गया। जिसकी वजह से लखनऊ वाराणसी रूट पर ट्रेनों का संचालन भी बंद हो गया।
जानकारी के अनुसार, अमृतसर से टाटानगर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। थाना कैंट के सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हुई थी जिसकी वजह से ड्राइवर को अंदाजा नहीं हुआ और वो रेल ट्रैक पर आ गया। वहीं उधर से तेज रफ्तार आ रही ट्रेन ने ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ा दिए। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूर भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों में फतेपुर सरैया निवासी कमल यादव और करन शामिल हैं। लखनऊ वाराणसी रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। हादसे के वक्त एक ट्रैक्टर सवार ने कूदकर जान बचाई। दूसरे का पैर टूटा जबकि तीसरे का सिर फट गया। हादसे की जानकारी पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

No comments:
Post a Comment