स्वास्थ खराब तो हो सकती है नेगेटिव सोच, शोध में चौंकाने वाले नतीजे… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 18 June 2019

स्वास्थ खराब तो हो सकती है नेगेटिव सोच, शोध में चौंकाने वाले नतीजे…

ये तो आपने भी सुना होगा कि खराब मूड का असर सेहत पर होता है. पर अब एक नए शोध में पता चला है कि अगर सेहत खराब है तो उससे मूड भी खराब हो जाता है.

दुख और क्रोध जैसे नकारात्मक भाव सूजन एवं जलन के बढ़े हुए स्तर से संबंधित हैं और ये खराब सेहत का संकेत हो सकते हैं. एक अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है.

Bad Mood

अमेरिका के पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि समय-समय पर एक दिन में मापी गई नकारात्मक मनोदशा सूजन एवं जलन बायोमार्कर के बढ़े हुए स्तर से जुड़ी हुई होती है.

यह अध्ययन पूर्व में हुए शोध का विस्तार है जिसमें देखा गया था कि क्लीनिकल अवसाद एवं शत्रुता का संबंध जलन से होता है.

लंबे समय तक जलन या सूजन होने से मधुमेह, ह्रदयवाहिनी एवं कुछ तरह के कैंसर समेत कई बीमारियां हो सकती हैं.

यह अध्ययन ‘ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad