स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पंचायतीराज विभाग की अनूठी पहल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 17 June 2019

स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पंचायतीराज विभाग की अनूठी पहल

गोण्डा। पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 50 घन्टे का ‘‘स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप-2.0’’ कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि इन्टर्नशिप प्रोग्राम 31 जुलाई तक चलेगा जिसमें नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस एवं एनसीसी के युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया के बारे में उन्होने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस एवं एनसीसी के युवाओं द्वारा वेबसाइट एसबीएमआई डॉट एसबीएमजी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इन्टर्नशिप प्रोग्राम में 50 घन्टे की स्वच्छता संबन्धी गतिविधियां जिसमें प्लास्अकि कचरा एवं जैविक कचरा प्रबन्धन को प्राथमिकता दी जाएगी। यह कार्यक्रम चिन्हांकित राजस्व ग्रामों में आयोजित होगा। इन्टर्नशिप कार्यक्रम में पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। जिला स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में तीस हजार रूपए, द्वितीय पुरसकार 20 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार की नगद धनराशि दी जाएगी। इसी प्रकार राज्य स्तर पर सबसे अच्ठा प्रदर्शन करने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रूपए का पुरस्कार मिलेगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरसकार मिलेगें जिसमें प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूपए में एक लाख रूपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपए दिए जाएगें। इसके अलावा इन्टर्नशिप पूरी करने वाले सभी आवेदकों को सर्टिफिकेअ भी प्रदान किए जाएगें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad