लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इस समय गुंडे और बदमाशों की बाढ़ सी आ गई है, जिन्हें पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसके चलते बदमाशों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। शहर के चारबाग में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई। इसके बाद ठाकुरगंज में एक हत्या हो गई। इन मामलों में पुलिस उलझी थी कैसरबाग इलाके में एक गुंडे ने एक कारोबारी के लाउंज में जाकर खाना खाया और बिल मांगने पर पचास हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी। पीड़ित का आरोप है कि रंगदारी ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित के ऊपर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि निशाना चूक गया वार्ना पीड़ित की जान भी जा सकती थी। पीड़ित ने इस संबंध में कैसरबाग कोतवाली में लिखित प्रार्थनापत्र दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ा लेकिन गुंडे के समर्थकों ने थाने का घेराव किया नारेबाजी की। इसके बाद दबाव में आकर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। पीड़ित का कहना है गुंडे ने उसे धमकी दी है कि तुम्हारे परिवार में किसी एक की हत्या कर दी जाएगी। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है। परंतु पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर हमारे हमारे परिवार के साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन होगा।
पुलिस को दी गई तहरीर में सैफ सलीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सलीम निवासी रॉयल अपार्टमेंट नजरबाग कैंट रोड लखनऊ ने कहा है कि तुषार सोनकर कैसरबाग मंडी का रहने वाला गुंडा है। वह एक दिन उसके आवास के पास आकर रात करीब 2:30 बजे के आसपास हवाई फायरिंग कर देता है। उसने हवाई फायरिंग करते हुए कहा कि दिन में तुम को सबके सामने गोली मार देंगे। इस बात की सूचना जब पीड़ित को मिली तो वह दहशत में आ गया। तब तक दूसरे दिन तुषार रात करीब 1:30 बजे उसके लांच जो कि लालबाग में है वहां भी गया। उसने खाना खाया और चल दिया। मैनेजर ने पैसे मांगे तो असलहा दिखाते हुए धमकाने लगा। मैनेजर और कस्टमर के सामने बोला कि कल सैफ को गोली मारूंगा, बाहर मिलेगा तो बाहर मारूंगा।
पीड़ित का कहना है कि यह लोग कैसरबाग मंडी के रहने वाले हैं। सभी अपराधी प्रवत्ति के हैं और तुषार को आगे बढ़ाने के लिए उसका समर्थन कर रहे हैं। तुषार सोनकर एक बदमाश है इस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस भी इस अपराधी का संरक्षण कर रही है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी तुषार सुनकर ने कहा है कि 50,000 रुपये प्रति माह की रंगदारी उसको दी जाए वरना गोली मारकर हत्या कर देगा। इससे पीड़ित काफी दहशत में है। पीड़ित ने बताया कि तुषार सोनकर अपने हाथ में अवैध असलहा लेकर उसके लॉज में पहुंचा था। इसकी तस्वीर भी वहां के कर्मचारियों ने ले ली थी। फिलहाल पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है। उसने न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही अपनी और परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कैसरबाग पुलिस आरोपी तुषार सोनकर पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं, यह तो वक्त बताएगा।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है लेकिन उसके आरोप फर्जी लग रहे हैं।क्योंकि पीड़ित के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसके फुटेज में आरोपी नजर नहीं आ रहा है। आसपास के लोगों ने भी फायरिंग की बात से इंकार किया है। लाउंज के सीसीटीवी फुटेज में भी वह नहीं है। पीड़ित की शिकायत पर सीडीआर निकलवाई गई लेकिन आरोपी की लोकेशन वहां नहीं मिली। हालांकि आरोपों के बाद पीड़ित को थाना पर बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आये।प्रथमदृष्टया आरोप फर्जी लग रहे हैं। फिर भी सत्यता की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment