नई दिल्ली : क्या भारत के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप अभियान के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो हां, ऐसा हो सकता है। हालांकि, भारतीय खेमे से ऐसी कोई खबर नहीं आ रही है, लेकिन अगर हम एमएस धोनी पर नज़र डालें और अब तक विश्व कप में जैसा उनका प्रदर्शन रहा है, वो ये कदम उठा सकते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सबसे सफल भारतीय कप्तान विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
हालांकि, अभी तक इस मामले में बीसीसीआई को कोई भी संदेश नहीं भेजा गया है। धोनी जो हमेशा चीजों को सरल रखना पसंद करते हैं। उन्होंने इस विश्व कप में भी उन लोगों का अभिवादन करने की कोशिश की है जिन्होंने उन्हें उनके सफल करियर के दौरान समर्थन दिया है। यदि हम मौजूदा विश्व कप में उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्लों पर नज़र डालें, तो ये इस ओर संकेत देते हैं कि वो विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं।
माही ने अपने करियर के दौरान कई ब्रांड्स के बल्लों का उपयोग किया है, लेकिन इन सभी ब्रांड्स ने धोनी को उनके पूरे करियर के दौरान प्रायोजित किया है। इस विश्व कप में वो अलग-अलग ब्रांड के बल्लों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं और यह सभी ब्रांड्स को धन्यवाद कहने का एक निश्चित तरीका हो सकता है।
धोनी अपने करियर के शुरुआती दिनों में एसजी के बल्ले से खेला करते थे और बाद में वैम्पायर (बीएएस) ब्रांड के बल्ले से खेलना शुरू कर दिया। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके करीबी दोस्त और प्रबंधक, अरुण पांडे ने पुष्टि की है कि यह धोनी का एक तरीका है कि वे अपने करियर के शुरुआती दौर में उनका समर्थन करने के वाले बल्ले निर्माताओं को धन्यवाद दें।
पांडे ने कहा, ‘यह सच है कि धोनी अलग-अलग ब्रांड वाले बल्लों के साथ इस विश्व कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वो उनसे इसकी कीमत नहीं ले रहे हैं। वह अपने करियर के विभिन्न चरणों में इन सभी द्वारा की गई मदद के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है, उनके पास पर्याप्त है, वह बल्लों का इस्तेमाल सद्भावना के रूप में कर रहे हैं। शुरुआत से ही ‘बास’ उनके साथ था और ‘एसजी’ भी उनके लिए बहुत मददगार था।’
No comments:
Post a Comment