महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे ने कांकावली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने नितेश नारायण राणे पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120 (ए), 147, 143, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही विधायक के 40-50 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि नितेश राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस हिरासत में है, हम इस मामले देखेंगे।
इससे पहले सिंधुदुर्ग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षित गेडम ने कहा,’ नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।’
गौरतलब है कि विधायक नितेश नारायण राणे के समर्थकों ने कांकावली मुंबई- गोवा राजमार्ग के पास बने एक पुल का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंक दिया था। घटना के वक्त इंजीनियर प्रकाश शेडेकर गड्डों से भरे राजमार्ग का निरीक्षण कर रहे थे। विधायक समर्थक यहीं नहीं रूके, उन्होंने इसके बाद इंजीनियर को नदी पर बने पुल से बांध दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, विधायक नितेश नारायण राणे से लोगों ने इस बात की शिकायत की थी कि सिंधुदुर्ग-गोवा हाईवे पर बहुत गढ्ढे हैं जिसमें बारिश का पानी भर जाता है। पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती है। नितेश नारायण राणे इस बात से काफी नाराज थे और रोष में आकार अधिकारी को सबक सिखाने पहुंच गए।
No comments:
Post a Comment