पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर : फिर ऐसे उड़ा मजाक, 1 गेंद पर 286 रन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 July 2019

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर : फिर ऐसे उड़ा मजाक, 1 गेंद पर 286 रन

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप इस समय अपने अंतिम मोड़ पर है और पिछले कुछ दिनों से सेमीफाइनल की दौड़ को लेकर आंकड़ों की गणित तेज हो रखी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुके हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं क्योंकि इसी मैच से पाकिस्तान सहित इन दोनों टीमों के भविष्य का फैसला होना था। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की तीसरी जगह भी पक्की कर ली। अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गईं कि आखिर न्यूजीलैंड को टॉप-4 से बाहर करने के लिए पाकिस्तान को क्या करना होगा। फिर ऐसे आंकड़े सामने आए जिसने सबके होश उड़ा दिए।

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें 5 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में तकरीबन 316 रनों से जीत दर्ज करनी होगी। यही नहीं, अगर वे टॉस हार गए, यानी उन्हें पहले बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, तो वो उसी समय सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। ये हैं वो आंकड़े जो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए चाहिए।

फिर ऐसे उड़ा मजाक, 1 गेंद पर 286 रन

ऐसे आंकड़े सामने आए तो पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना शुरू हो गया। इसी बीच कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर एक पुराना किस्सा याद दिलाना शुरू कर दिया। क्रिकेट की कहानियों में एक पुराना किस्सा दर्ज है। दरअसल, इंग्लैंड के एक पुराने अखबार में ये 1894 में दर्ज हुआ था कि एक मैच के दौरान बल्लेबाज ने 1 गेंद पर 286 रन बना डाले थे।

कैसे बने थे ये रन

इंग्लैंड के बनबरी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच मैच खेला जा रहा था। तभी एक बल्लेबाज ने गेंद मारी और ये गेंद वहां मैदान पर मौजूद एक पेड़ में जाकर अटक गई। विरोधी टीम ने अंपायरों से अपील की, कि गेंद खो चुकी है लेकिन अंपायरों को ठीक एक जगह पर अटकी हुई गेंद नजर आ रही थी इसलिए उन्होंने गेंद खोने का ऐलान करने से मना कर दिया। इसी बीच बल्लेबाजों ने दौड़-दौड़कर 286 रन ले डाले। बाद में जब कोई चारा नहीं बचा तो पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी मंगाई गई लेकिन कुल्हाड़ी भी नहीं मिली और बल्लेबाज रन लेते गए। काफी देर बाद जब गेंद नीचे आई तब तक बल्लेबाज उस गेंद पर 286 रन ले चुके थे।

‘पाकिस्तान तुम भी ऐसे ही बनाओ’

अब तमाम लोग पाकिस्तान टीम को इसी किस्से को याद दिलाकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ ऐसे ट्वीट्स मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

खैर, अब तो ना ऐसे कोई नियम हैं और ना ही मैदानों पर कोई पेड़। यानी पाकिस्तान का स्वदेश लौटना तय माना जा रहा है। आने वाले दिनों में अब बस ये देखना होगा कि आखिर सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच अगले हफ्ते मंगलवार और बुधवार को खेले जाएंगे। ताजा हालातों को देखें तो भारत और इंग्लैंड के बीच, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल संभावित हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad