नई दिल्ली। देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (चीफ इकॉनमिक एडवाइडर) Arvind Subramanian का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है.
सुब्रमण्यम को आर्थिक सलाहकार के रूप में तीन साल की अवधि के लिए 16 अक्टूबर 2014 को नियुक्त किया गया था.
अब उनका कार्यकाल अक्टूबर 2018 तक बढ़ा दिया गया है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया में अरविंद सुब्रमण्यन को लेकर खबर आ रही थी. हालांकि, वित्त मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
आईएमएफ में भी कर चुके है काम
आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रह चुके सुब्रमण्यन ऐसे समय में वित्त मंत्रालय में आए हैं. सेंट स्टीफंस कालेज से ग्रेजुएट सुब्रमण्यन भारत सरकार को सलाह देते रहे हैं. वह जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं. सुब्रमण्यन ने कुछ समय अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) अर्थशास्त्री के पद पर भी काम किया है.
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया था विरोध
पिछले साल भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था चीफ इकॉनमिक एडवाइडर (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम सूक्ष्म दिमाग के मैनेजमेंट डिग्री होल्डर हैं और ये लोग अमेरिका की तरफ से थोपे गए हैं.
स्वामी ने कहा कि अमेरिकियों ने हम पर Arvind Subramanian सरीखे मैनेजमेंट डिग्री होल्डर्स थोपे हैं जो सूक्ष्म दिमाग के हैं जब अर्थव्यवस्था सामान्य संतुलन है.
-एजेंसी
The post मुख्य आर्थिक सलाहकार Arvind Subramanian का कार्यकाल एक साल बढ़ा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment