Mathura में हाथियों ने मनाई अनोखी दावत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 23 September 2017

Mathura में हाथियों ने मनाई अनोखी दावत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के Mathura जनपद में आज वन्यजीव संरक्षण के लिए कार्यरत गैरसरकारी संगठन द्वारा चुरमुरा गांव में मुक्त कराए गए 20 हाथियों के लिए ‘विशेष भोज’ आयोजित किया गया जिसमें सभी हाथियों ने मिलकर लुत्फ उठाया।

गैर सरकारी संगठन सूत्रों के अनुसार, दरअसल यह मौका था उनका ‘एलिफेण्ट एप्रिसिएशन डे’ मनाया जिसके लिए केंद्र के छोटे-बड़े सभी कर्मियों ने मिलकर हाथियों को सरप्राइज देते हुए उनके लिए ठीक उसी प्रकार टेबल सजाकर बुफे का इंतजाम किया, जिस प्रकार आम इंसान अपनी किसी दावत में करते हैं।

इसके लिए बाकायदा लाइन से टेबिल लगाई गई थीं और उन पर हाथियों के लिए ताजा-हरा चारा, तरबूज, खरबूज, केले, कद्दे आदि रसदार फल सजाए गए थे। उस समय इतने स्वादिष्ट व्यंजनों को देखकर उन्हें जल्दी से जल्दी लेने को लालायित हाथियों की बेताबी देखने लायक थी।

Mathura के हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र की सह-संस्थापक गीता शेषमणि ने बताया, ‘पिछले एक दशक में ही 98 फीसद वनों में रहने वाले एशियन हाथियों की आबादी तस्करों के हाथों शिकार होकर, पर्यावास में कमी के चलते तथा छितराव के कारण समाप्त हो चुके हैं।’

उनके अनुसार, ‘हमारे लिए यह पुरसुकून बात है कि दुनिया में एशियन हाथियों की इस भव्य नस्ल के जीवित बचे 50 प्रतिशत हाथी भारत में ही हैं। लेकिन इनको बचाए रखना, इनकी देखभाल और इनका संरक्षण करना बेहद दुरूह कार्य है।’

उन्होंने बताया, ‘वाइल्डलाइफ-एसओएस द्वारा Mathura के संरक्षण केंद्र में हाथियों के अवैध कब्जाधारकों तथा सर्कस में उनसे मनमाने तरीके से काम लेने वालों से मुक्त कराए गए 20 से अधिक हाथियों को रखा गया है। ये सभी बहुत बुरी एवं दयनीय अवस्था में Mathura लाए गए थे मगर अब इनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ चुका है।’
-एजेंसी

The post Mathura में हाथियों ने मनाई अनोखी दावत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad