
एलफिन्स्टन रेलवे ब्रिज पर मची भगदड़ के विरोध में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने गुरुवार को मुंबई के मेट्रो सिनेमा इलाके में प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी चीफ राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ''आखिर वो (पीएम मोदी) कब तक देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह करेंगे। बीजेपी ने देश को गर्त में धकेल दिया। आज हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन मुंबई के लोगों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिलीं तो अगला प्रदर्शन शांतिपूर्ण नहीं होगा।'' लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए मुंबई पुलिस ने यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की। बता दें कि पिछले हफ्ते एलफिन्स्टन ब्रिज हादसे में 24 लोगों की मौत हुई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment