DIWALI SPL: दुनिया का 11% सोना भारतीय महिलाओं के पास, 5% अरबपति इंडियन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 18 October 2017

DIWALI SPL: दुनिया का 11% सोना भारतीय महिलाओं के पास, 5% अरबपति इंडियन

दिवाली धन और ऐश्वर्य त्योहार के तौर पर जाना जाता है। लोग मां लक्ष्मी से समृद्धि की कामना करते हैं। इस मौके पर देश की समृद्धि की बात करें तो दुनियाभर के सोने के कुल स्टॉक का 11% भारतीय महिलाओं के पास है। ये ब्रिटेन और सऊदी अरब से भी ज्यादा है। 1991 में मंदी के चलते रिजर्व बैंक को 47 टन सोना विदेश में गिरवी रखना पड़ा था, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, देश के मंदिरों और घरों में करीब 22 हजार टन सोना मौजूद है। देश में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNWI)) की तादाद ढाई लाख से ऊपर पहुंच गई है। इतना ही नहीं दुनिया के 5% बिलियनेयर्स भारत में हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad