इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोबारा PML-N के अध्यक्ष चुने गये। नवाज शरीफ को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) का आज निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
पीएमएल-एन के नेता डॉ. तारिक फजल चौधरी ने पार्टी की आम सभा में श्री शरीफ को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया।
पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए किसी ने अपनी उम्मीदवारी का दावा नहीं किया है।
पीएमएल-एन की आमसभा में प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी, पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, वित्त मंत्री इशाक डार, अन्य मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।
श्री शरीफ का फिर से पार्टी अध्यक्ष बनना संसद में कानून में संशोधन के लिए रखे गए एक प्रस्ताव के पारित होने पर संभव हो पाया है।
इस प्रस्ताव के अनुसार संसद की सदस्यता के अयोग्य घोषित हो चुका व्यक्ति भी किसी राजनीतिक दल का प्रमुख बन सकता है।
पनामा पेपर लीक मामले में 28 जुलाई को संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के बाद शरीफ को प्रधानमंत्री पद के साथ साथ PML-N का पार्टी अध्यक्ष पद भी छोडऩा पड़ा था। -एजेंसी
The post नवाज शरीफ दोबारा PML-N के अध्यक्ष चुने गये appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment