पाकिस्तान का एक गांव: जहां Volleyball का खेल बन गया है चरमपंथ का प्रतीक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 4 October 2017

पाकिस्तान का एक गांव: जहां Volleyball का खेल बन गया है चरमपंथ का प्रतीक

पाकिस्तान में एक गांव ऐसा भी है, जहां Volleyball का खेल चरमपंथ का प्रतीक बन गया है.
सात साल पहले शाह हसन खेल नाम के इस गांव में एक मैच के दौरान आत्मघाती हमला हुआ था और इसके बाद ही Volleyball पर जान छिड़कने वाले गांव ने इसे खेलना छोड़ दिया.
ख़ैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के दक्षिणी ज़िले लक्की मारवात के शाह हसन खेल में अब कोई Volleyball नहीं खेलता और ज़ाहिर तौर पर इसका कोई ख़ास कारण नहीं बताया जाता.
गांव के कुछ लोग इस खेल से नफरत करते हैं और कुछ का कहना है कि वॉलीबॉल उनके घाव को फिर से हरा कर देता है. कुछ लोगों ने कहा कि वो अब वॉलीबॉल खेलना नहीं चाहते हैं और इसकी जगह पर क्रिकेट या कोई दूसरा खेल देखना चाहते हैं.
वॉलीबॉल मैदान में धमाका
दूरदराज के इलाके में बसे इस पिछड़े गांव की आबादी लगभग छह हजार है और यहां क़रीब पांच घर हैं.
1 जनवरी 2010 को शाह हसन खेल में वॉलीबॉल मैच चल रहा था. शाम के वक्त गांव के बुजुर्ग और बच्चे मैच देख रहे थे कि तभी विस्फोटकों से लदी एक कार वॉलीबॉल कोर्ट में दाखिल हुई. इस आत्मघाती कार ने उस जगह धमाका किया जहां मैदान में वॉलीबॉल का नेट झूल रहा था.
इस धमाके में वॉलीबॉल खेल रही दोनों टीमों के 20 खिलाड़ियों सहित 110 लोग मारे गए.
सात साल बाद भी धमाके की निशानी यहां देखी जा सकती है. मलबा और विस्फोट से तबाह घर अब भी वहां हैं. मैदान में केवल एक ही बदलाव आया है. जिस रास्ते से कार दाखिल हुई थी, वहां अब एक दीवार बना दी गई है.
पीस कमेटी
ये गांव अब सुनसान लगता है. शाह हसन खेल के रहने वाले अब्दुल मलिक कहते हैं कि बच्चे कभी-कभी क्रिकेट खेलते हैं लेकिन अब इस गांव में कोई वॉलीबॉल नहीं खेलता है क्योंकि ये खेल अब खौफ़ का प्रतीक बन गया है.
लकी मारवात के कई छोटे-छोटे गांवों में वॉलीबॉल सबसे पसंदीदा खेल रहा है. यहां के वॉलीबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेली जानी वाली प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते रहे हैं.
इसे हमले का क्या मक़सद था, ये आज तक साफ़ नहीं हो पाया है. एक वजह तो ये बताई जाती है कि इलाके में बनी पीस कमेटी को सबक सिखाने के लिए हमला किया गया था. कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों को वॉलीबॉल या खेल गतिविधियों पर ही एतराज़ था और तीसरी वजह लोगों में ख़ौफ़ का आलम पैदा करना भी हो सकता है.
वॉलीबॉल सेंटर
और अगर आत्मघाती हमलावरों का मकसद ये तीन वजहें थीं तो 1 जनवरी 2010 का धमाका उनके लिहाज़ से कामयाब कहा जा सकता है. अब यहां कोई वॉलीबॉल नहीं खेलता है, कोई पीस कमेटी वजूद में नहीं है और अपने अधिकार के बारे में बात करने से लोग डरते हैं.
यहां सरकार नाम की किसी चीज़ का वजूद नहीं दिखता है. शांति समिति की स्थापना पाकिस्तान की अलग-अलग सरकारों के दौरान भी की गई लेकिन उन पर हमले होते रहे. लोगों की शिकायत है कि सूबे की सरकार से लेकर इस्लामाबाद की हुकूमत तक ने उनके लिए कुछ नहीं किया.
नाजीम अब्दुल मलिक का कहना है कि इस इलाके में सरकार को वॉलीबॉल का एक बड़ा सेंटर बनाना चाहिए और राष्ट्रीय स्तर के खेल यहां आयोजित किए जाएं ताकि लोगों को उनके डर से निजात मिले.
-अज़ीज़ुल्लाह खान

The post पाकिस्तान का एक गांव: जहां Volleyball का खेल बन गया है चरमपंथ का प्रतीक appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad