संस्कृति विश्वविद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं को मिली SelgaTech Info में नौकरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 November 2017

संस्कृति विश्वविद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं को मिली SelgaTech Info में नौकरी

मथुरा। आई.टी. क्षेत्र में अपनी कुशलता के लिए ख्यातिनाम कम्पनी SelgaTech Info सोल्यूशंस प्रा.लि. रुड़की (उत्तराखण्ड) ने कैम्पस प्लेसमेंट में संस्कृति विश्वविद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं को मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं प्रोडक्ट इंस्ट्रालेशन ट्रेनी के पदों पर चयनित किया है। पढ़ाई के साथ ही जाब का अवसर मिलने से छात्रों के साथ ही अभिभावक भी खुश हैं।

संस्थान में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में सर्वप्रथम कम्पनी के अधिकारियों दिनेश कुमार प्रबंधक विजनेस डेवलपमेंट तथा राकेश कुमार एच.आर. ने उच्चतम अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं का आईक्यू व जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जिसमें श्रेष्ठ पाए गए अजीत सिंह, विपिन कुमार, शिव प्रकाश, जीतेन्द्र कुमार, नीरज शर्मा, अनूप कुमार, कन्हैया सैनी, दिलीप कुमार यादव, शिवा ओझा, कुमारी हेमवती, पायल, प्रगति, पूजा अग्रवाल, प्रीति सारस्वत का प्लेसमेंट साक्षात्कार के बाद मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनी एवं प्रोडक्ट इंस्ट्रालेशन ट्रेनी के पदों पर चयन किया गया। इससे पूर्व SelgaTech Info कम्पनी के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को सेल्गाटेक इंफो सोल्यूशंस प्रा.लि. कम्पनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संस्कृति विश्वविद्यालय के उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि हर किसी इंसान का कोई न कोई सपना जरूर होता है। सपना ऐसा होना चाहिए जिसमें आपको ख़ुशी मिलती हो। वही इंसान सफल होता है जो अपने आप पर विश्वास करके अपने लक्ष्य की ओर जाता है। किसी भी बड़े मुश्किल काम या लक्ष्य को पाया जा सकता है अगर उसे विश्वास और सकारात्मकता के साथ किया जाए। सही प्लान और मेहनत से ही सफलता मिलती है। बच्चों सपने साकार करने में समय भी लग सकता है लेकिन हिम्मत कभी भी नहीं हारें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।

कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं बिना रुके ज्ञान का आदान-प्रदान करते रहें। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से यह चरितार्थ किया है कि यदि लगन और मेहनत से तालीम हासिल की जाए तो असम्भव कुछ भी नहीं है। डा. पाठक ने विश्वास जताया कि भविष्य में यहां के छात्र-छात्राएं और अधिक संख्या में उच्च पैकेज पर जाब प्राप्त करेंगे। पढ़ाई के साथ ही SelgaTech Info में जाब का अवसर मिलने से छात्रों में खुशी का माहौल है।

The post संस्कृति विश्वविद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं को मिली SelgaTech Info में नौकरी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad