मुंबई। Harper Collins द्वारा पब्लिश किया गया शानदार पटकथा और संगीत के लिए मशहूर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के काव्य संग्रह का जल्द ही विमोचन किया जाएगा।
भारद्वाज की फिल्मों में आम तौर पर गुलजार के खूबसूरत गीत होते हैं और वह भी शब्दों को कविता में पिरोने के हुनर से वाकिफ हैं।
फिल्म निर्माता के मुताबिक ऐसा नहीं है कि वह किसी डर के कारण अपनी फिल्मों के गीत नहीं लिखते हैं, बल्कि उनका मानना है कि कविता लेखन और गीत लिखना कला के दो अलग-अलग रूप हैं।
एक साक्षात्कार में भारद्वाज ने कहा, ‘‘मैं कविता को कला का एक भिन्न रूप मानता हूं। मैं अपनी कविता के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करता।’’ ‘हैदर’ फिल्म के निर्माता ने कहा, ‘‘वास्तव में 17 दिसंबर को हार्पर कोलिंस मेरे काव्य संग्रह रिलीज कर रहा है। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं इस पर लंबे समय से काम कर रहा हूं।’’
फ़िलहाल पढ़ते हैं विशाल भारद्वाज की कविता, जो उन्होंने अपनी वाइफ़ रेखा भारद्वाज के लिखा है – संपादक
अकेला छोड़ के घर में न मुझको जाया करो
ऑन होता नहीं है टीवी तुम न देखो तो
और ताला भी कहाँ खुलता है अलमारी का
तुम्हारे जाते ही नल को ज़ुकाम होता है
टपकने लगता है टप टप ये बदतमीज़ मुआ
हवा से मिल के परदे रात भर डराते हैं
तमाम बत्तियाँ एसी भी और इंटरनेट
जाम हो जाते हैं सारे के सारे बेवजह
बेवजह चलने लगते हैं तुम्हारे लौटने पे
मेरे ख़िलाफ़ कई साज़िशें सी होती हैं
अकेला छोड़ के घर में मुझको जाया करो
विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘‘वास्तव में 17 दिसंबर को Harper Collins मेरे काव्य संग्रह रिलीज कर रहा है। मैं बहुत उत्साहित हूं। -एजेंसी
The post 7 दिसंबर को Harper Collins रिलीज करेगा विशाल भारद्वाज का काव्य संग्रह appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment