31 दिसंबर के बाद कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी WhatsApp | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 26 December 2017

31 दिसंबर के बाद कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी WhatsApp

नई दिल्‍ली। फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेंजिंग एप WhatsApp 31 दिसंबर से कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है।

सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेंजिंग एप 31 दिसंबर 2०17 से ‘ब्लैकबेरी ओएस’, ‘ब्लैकबेरी 1०’, ‘विंडोज फोन 8.0’ और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी।

वाट्सएप ने कहा, ‘हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से अब डेवलप नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे।’

कंपनी ने कहा, ‘ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे एप की विशेषताओं को बढ़ाने के लिए उस तरह की क्षमताओं की पेशकश नहीं करते हैं, जिनकी हमें जरूरत है। इसलिए हम नए ओएस संस्करण में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज संस्करण शामिल है, ताकि आप वाट्स एप का इस्तेमाल जारी रख सकें।’

वाट्स एप ने कहा कि 2018 के दिसंबर के बाद से वह ‘नोकिया एस40’ प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी।

साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद WhatsApp एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगी।
-एजेंसी

The post 31 दिसंबर के बाद कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी WhatsApp appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad