फैज़ाबाद। Ayodhya के नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने अपनी जीत का श्रेय भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री महंत योगी आदित्य नाथ एवं पार्टी के कार्यकर्ताओ पदाधकारियों व अयोध्या नगर निगम के मतदाताओं को देते हुए कहा कि विकास ही हमारा मुद्दा रहेगा एवं विकास ही हम करेंगे, अयोध्या नगर निगम को स्वच्छ,सुन्दर व स्वस्थ बनायेंगे यही हमारा प्रयास रहेगा.
Ayodhya नगर निगम चुनाव में सपा मेयर प्रत्याशी गुलशन ने लगाया धांधली का आरोप किया हंगामा
आज 1 दिसंबर को फ़ैजाबाद के राजकीय इंटर कालेज में शांति पूर्ण मतगड़ना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रातः 8 बजे से ही प्रारम्भ हो गया था भारतीय जनता पार्टी के मेयर पड प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय व समाजवादी पार्टी की मेयर पड प्रत्याशी किन्नर गुलशन बिंदु के बीच बड़े ही कांटे की तकरार चल रही थी किन्तु भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश शुरू से ही अपनी बढ़त बनाये हुए थे लेकिन सपा प्रत्याशी भी हल्के में नहीं थी बराबर टक्कर दिए हुए थी वही कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के उमीदवार केवल थानापूर्ति में ही लगे हुए थे मतदाताओं ने मेयर पद के लिए इन पार्टी में कोई खास रूचि नहीं दिखाई, अंतिम दौर के निर्णायक मतगड़ना में भाजपा के प्रत्याशी को कुल मत 44,628 मिले व सपा के गुलशन बिंदु को 41,033 मत प्राप्त हुए व भाजपा के ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी गुलशन बिंदु को 3,595 मतो के अंतर से पराजित कर दिया. जिसके उपरांत सपा प्रत्याशी गुलशन बिंदु अपने समर्थको के साथ प्रशासन पर धांधली का आरोप लगते हुए मतगड़ना स्थल पर ही हंगामा करने लगी तभी उसी सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक तेज नारायण पांडेय व एम्.एल.सी. लीला वती कुशवाहा अपने समथ्को समेत मतगड़ना स्थल पर पहुंच गए जिनका की चुनाव आयोग के निर्देशनुसार प्रवेश वर्जित था जिसका निर्देश पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को जारी कर दिया था,उसके बाद भी ये सभी मतगड़ना स्थल पर घुस कर मोदी व योगी विरोधी नारे लगाने लगे जिसका भाजपाईयो ने विरोध किया और जबरन मतगड़ना स्थल से बहार किया गया पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक तेज नारायण पांडेय ने प्रशाशन पर आरोप लगते हुए कहा की भजपा के इसारे पर काम कर रहा है प्रशासन, एम्.एल.सी.लीलावती कुशवाहा ने कहा की ये लोकतंत्र की हत्या है,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सपा प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा की पुनः मतगड़ना का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योकि आयोग के निर्देश पर ही हर टेबुल पर इनके भी काउंटिंग एजेंट उपस्थित थे किसी भी दौर की काउंटिंग में किसी प्रकार की कोई आपत्ति किसी ने नहीं दर्ज की तो गड़बड़ी की असंका कैसे जताई जा रही है उनके सभी क्रम के वोटो को जोड़ लिया जाय कोई अंतर निकलता है क्या ये सब गलत आरोप है, इसका कोई औचित्य नहीं है,साथ ही पार्षद के 60 पदों में से 32 भाजपा के जीते,सपा के 17, बसपा के 2, कांग्रेस के 1 व निर्दल 8 प्रत्याशी जीते.
फैज़ाबाद जिले की पांच में से केवल एक पर भाजपा अन्य पर सपा के अध्यक्ष विजयी
फैज़ाबाद जिले दो नगर पालिका दो नगर पंचायत एवं एक नगर निगम Ayodhya नगर निगम है जिसमे से पांचो विधान सभाओ में भाजपा के विधायक निर्वाचित हुए है उसके बाद भी पांच में से केवल एक अयोध्या नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा का कब्ज़ा हो सका वो भी काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबले के बाद भजपा के ऋषिकेश उपाध्याय सपा प्रत्याशी किन्नर गुलशन बिंदु को ही पराजित कर विजय पताका फहरा सके.
जिले की अन्य क्षेत्रो में से बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर समाजवादी पार्टी के जुग्गीलाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 407 मतों से पराजित किये, गोशाईगंज नगर पा.के अध्यक्ष पद पर समाजवादी प्रत्याशी रमेश चंद्र जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी वैश्य अंसारी को 90 मतों से पराजित किया जिसके उपरांत निर्दल प्रत्याशी ने पुनः मतगड़ना की मांग की पुनः मतगड़ना में भी सपा प्रत्याशी उतने ही मतो से विजयी हुए, नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन पद पर भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रेहाना बेगम को विजय मिली साथ ही इस पंचायत क्षेत्र के सभी 11 वार्डो पर भी सपा के सभासद विजयी हुए,वही रुदौली नगर पालिका भी समाजवादी के पाले में गयी यहाँ अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जब्बार अली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक कशोधन को 5790 मतो से पराजित किया.
ऐसे में Ayodhya नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय की जीत से पार्टी की प्रतिष्ठा बची रही.
- अयोध्या से संदीप श्रीवास्तव
The post Ayodhya नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा विकास ही विकास करेंगे appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment