राहुल गांधी एक बार फिर सोमनाथ की शरण में, कंधे पर पूजा की थाली लेकर पहुंचे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 23 December 2017

राहुल गांधी एक बार फिर सोमनाथ की शरण में, कंधे पर पूजा की थाली लेकर पहुंचे

अहमदाबाद। विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर राहुल गांधी गुजरात पहुंच गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने इस बार भी अपनी गुजरात यात्रा की शुरुआत मंदिर दर्शन के साथ की है। शनिवार को सुबह राहुल गांधी कंधे पर पूजा की थाली लेकर सोमनाथ में शिव के दरबार में पहुंचे। राहुल गांधी समेत स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कारवां भी मंदिर पहुंचा। राहुल ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी की मंदिर यात्रा बीजेपी की राम मंदिर पॉलिटिक्स को साधने की कवायद के रूप में भी देखी जा रही है।
गुजरात विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद कांग्रेस के प्रदर्शन में खासा सुधार हुआ है। 79 सीटों पर जीत मिलने को पार्टी और राहुल गांधी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। शनिवार को अपनी गुजरात यात्रा से ठीक पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला भी बोला। राहुल ने ट्वीट कर बीजेपी को झूठों की पार्टी बता डाला। राहुल ने कहा, ‘बीजेपी के पास अगर कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो उसका नाम लाई हार्ड होता।’
क्या एंटनी रिपोर्ट की दिशा में काम कर रहे हैं राहुल गांधी?
2014 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक हार (महज 44 सीट) के बाद कांग्रेस के ओल्ड गार्ड्स ने पार्टी के अंदर गांधी के नेतृत्व को खूब बचाने की कोशिश की। राहुल गांधी की मंदिर यात्रा को इस संदर्भ में भी देखा जा रहा है। पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट में कांग्रेस की हार के लिए अल्पसंख्यकों की तरफ झुकाव वाली छवि को भी दोषी ठहराया था और इसमें सुधार करने की बात कही थी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी इसी दिशा में काम कर रहे हैं?
राहुल गांधी की मंदिरों के दर्शन की कवायद को सॉफ्ट हिंदुत्व का नाम दिया जा रहा है। इस बार गुजरात विधानसभा चुनावों में राहुल के मंदिर दर्शनों का लाभ भी कांग्रेस को मिलता दिखा है। राहुल ने 25 सितंबर को द्वारका से अपने कैंपेन की शुरुआत की थी। राहुल ने अहमदाबाद के जमालपुर में में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के साथ चुनावी यात्रा को समाप्त किया। गुजरात में तीन महीने के कैंपेन में राहुल ने 27 मंदिरों में दर्शन किए। इसमें द्वारका सीट तो कांग्रेस नहीं जीत पाई लेकिन जमालपुर की सीट जहां बीजेपी की पकड़ हमेशा मजबूत रही है, इस बार कांग्रेस के खाते में चली गई। इसके लिए राहुल को श्रेय दिया जा रहा है।
इसी तरह राहुल ने अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया और गांधीनगर उत्तरी सीट कांग्रेस के खाते में आई। राहुल उंझा के उमीया माता मंदिर गए तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी आशाबेन पटेल ने बीजेपी के पांच बार के विधायक नरन पटेल को शिकस्त दी। राधनपुर में खोडियार मंदिर गए तो यहां अल्पेश ठाकोर ने बड़ी जीत दर्ज की।
मंदिर यात्रा की वजह से बीजेपी और ओवैसी के निशाने पर राहुल
गुजरात में राहुल की मंदिर यात्रा बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरी है। बीजेपी जहां इसे राहुल गांधी का ड्रामा ठहरा चुकी है वहीं ओवैसी भी राहुल पर हमलावर दिखे हैं। AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी मंदिर गई तो क्या मस्जिद नहीं जा सकती थी। हैदराबाद में अपने एक संबोधन में ओवैसी ने मंदिर पॉलिटिक्स के लिए राहुल और बीजेपी, दोनों को ही घेरा।
-एजेंसी

The post राहुल गांधी एक बार फिर सोमनाथ की शरण में, कंधे पर पूजा की थाली लेकर पहुंचे appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad