राजीव एकेडमी की छात्रा इशिता को मिली British Telecom में नौकरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 27 December 2017

राजीव एकेडमी की छात्रा इशिता को मिली British Telecom में नौकरी

-आईटी क्षेत्र की अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी British Telecom  मेें  चयन पर आरके ग्रुप के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल बोले-छात्र लगातार आगे बढें और संघर्ष से हार नहीं मानें
-ग्रुप के एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी के छात्रों की लगन का परिणाम है बड़ी संख्या में प्लेसमेंट

मथुरा। राजीव एकेडमी आफ टैक्नोलाॅजी एंड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं का लगातार प्लेसमेंट होने से अभिभावकों में विशेष गहमागहमी है। अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में कालेज कैम्पस में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों के आने के चलते उत्साह का वातावरण बना हुआ है। सोमवार को आईटी क्षेत्र की अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी British Telecom ने राजीव एकेडमी फाॅर टेकनोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित प्लेसमेंट में बीसीए की छात्रा इशिता सक्सैना को नौकरी के लिए उच्च पैकेज पर चयन किया।

आरके ग्रुप के चैयरमेन डाॅ राम किशोर अग्रवाल ने कहा कि अच्छे और उच्च पैकेज पर जाॅब के लिए अपनी बुद्धि और विवेक से स्थान बनाना होता है। ऐसी योग्यता छात्रा इशिता में है। छात्रा के ज्ञान के स्तर और कारपोरेट गट्स की तारीफ करते हुए उन्होंने छात्रा के बहुत आगे तक जाने की बात कही है। उन्हांने छात्रों को लगातार आगे बढ़ने और संघर्ष से हार ना मानने की नसीहत भी दी।

एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस छात्रा ने अपने ज्ञान स्तर और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एकमात्र रिक्त पद पर कब्जा किया है, जो काबिलेतारीफ है। उन्हांेने कहा कि राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राएं जिस लगन और उत्साह से अपने अध्ययन में जुटे हैं। यही कारण वे बड़ी संख्या में प्लेसमेंट के माध्यम से उच्च पैकेज पर जाॅब प्राप्त कर रहे हैं। जाॅब मिलना हर छात्र के जीवन का अनुपम सुख का क्षण होता है। जो भविष्य के सपने साकार कराने वाला पायदान सिद्ध होता है।

राजीव एकेडमी फोर टैक्नीलाॅजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक डाॅ. अमर कुमार सक्सैना ने कहा कि छात्रा इशिता ने सभी प्रकार के आई.क्यू. टेस्ट में सफलता प्राप्त की है। जो उसकी प्रतिभा का परिचायक है। इस प्रकार छात्राएं आगे आएं और कारपोरेट जगत में राजीव एकेडमी का नाम रोशन करें। इसके उपरान्त निदेशक ने कम्पनी के एच.आर. राजीव माथुर का भव्य स्वागत किया।

कम्पनी के अधिकारियों ने ब्रिटिश टेलिकाॅम के बारे में बताते हुए कहा कि मूलरुप से यह कम्पनी आई.टी. क्षेत्र में फिक्स लाइन टेलीफोन, मोबाइल टेलिफोन सेवा, फायबर आप्टिक, कम्युनिकेशन सेवा, डिजिटल टेलिविजन सेवा, आई.टी. एण्ड नेटवर्क सेवा, होम सिक्योरिटी मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मेनेजमेंट आदि सेवाएं प्रोवाइड करा रही है।

दुनिया भर में कम्पनी के अठारह मिलियन ग्राहक हैं। इस अवसर पर कम्पनी के एच.आर. हरप्रीत कौर एवं राजीव माथुर समेत मैनेजर आपरेशन British Telecom साजी फिलिप भी उपस्थित रहेे।

The post राजीव एकेडमी की छात्रा इशिता को मिली British Telecom में नौकरी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad