संस्कृति विश्वविद्यालय में मना Christmas का त्योहार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 25 December 2017

संस्कृति विश्वविद्यालय में मना Christmas का त्योहार

प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है Christmas: डा. देवेन्द्र पाठक
केक काटकर मनाया प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन

मथुरा। प्रभु यीशु के जीवन से समूची दुनिया को आपसी प्रेम, भाईचारा एवं क्षमाभाव की प्रेरणा मिलती है। क्रिसमस डे के दिन ही नहीं वरन हर दिन जीवन के प्रत्येक पल में प्रभु ईसा मसीह के मूल संदेशों पर अमल करना हम सबकी जवाबदेही है। प्रभु ईशु के संदेश, उनके आदर्श एवं बलिदान को अपने जीवन में अपनाकर प्रत्येक मानव महान बन सकता है। इसके लिए व्यक्ति को संयम व सादगी से काम लेना होगा। समाज हित के लिए ही प्रभु यीशु स्वयं सूली पर चढ़कर अमर हुए। उक्त उद्गार संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक ने क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर संस्कृति विश्वविद्यालय में हुए विविध कार्यक्रमों के बीच छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर केक काटकर प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता और उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को अपने संदेश में क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रविवार की शाम संस्कृति विश्वविद्यालय में क्रिसमस डे के नाम रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं मिंदर क्रो, सरक्लिम तेरोन, प्रियंका, नेहा, शिवानी, वाणी, जार्ज तेरांग, वीरी सिमी, अंकित सिंह, दिलशान आदि ने गीत-संगीत के बीच मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। छात्र मार्टिन ने प्रभु ईसा मसीह के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा हिबूंग ईया ने क्रिसमस के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि इस शुभ दिवस पर हमें नशा, वैर-विरोध व बुरी आदतों को छोड़कर मानवता की भलाई तथा देश की उन्नति के लिए पूरे तन मन से कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के बीच ही सेंटा क्लाज की भूमिका में पहुंचे छात्रों अतुर क्रो और नंगब्या नरबा ने उपस्थित लोगों को उपहार बांटकर खुशियां मनाईं। सेंटा क्लाज ने सबसे पहले उपहार कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक को दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा प्रभु ईशु के जन्मोत्सव पर सजाई गई झांकी सभी के बीच आकर्षण का केन्द्र रही।

विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव पी.के. तोमर, डीन कृषि संकाय प्रो. अरविन्द राजपुरोहित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. धर्मेन्द्र दुबे, डा. दुर्गेश बाधवा आदि ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। Christmas कार्यक्रम का संचालन नाधा ओप्यूंग ने किया।

The post संस्कृति विश्वविद्यालय में मना Christmas का त्योहार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad