Kumar Vishwas को लोकसभा उपचुनाव लडाने की मांग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 26 December 2017

Kumar Vishwas को लोकसभा उपचुनाव लडाने की मांग

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी( आप) के प्रमुख नेता Kumar Vishwas को अजमेर संसदीय सीट से उपचुनाव लडाने का प्रस्ताव लेकर पार्टी की राजस्थान इकाई के कई नेता राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से मुलाकात करने दिल्ली आये हैं।

पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और राष्ट्रीय किसान न्याय आंदोलन के राज्य प्रभारी सुनील अगीवाल की अगुवाई में पांच सदस्यीय एक दल दिल्ली आया हुआ है और यह राजनीतिक मामलों से जुडे निर्णय लेने की सर्वोच्च संस्था पीएसी से मुलाकात कर श्री विश्वास को अजमेर से लोकसभा उपचुनाव लडाने का अनुरोध करेगा ।
श्री अगीवाल के अलावा राज्य की सोशल मीडिया के प्रभारी अभिषेक पांडे. कानून प्रकोष्ठ के प्रमुख पूरन चंद भंडारी . राज्य इकाई सदस्य विवेक जोशी और विजय मिश्रा शामिल हैं।

श्री अगीवाल ने बातचीत में कहा कि राजस्थान के पार्टी मामलों के प्रभारी श्री विश्वास पिछली बार जब राज्य में आये थे तो वहां कार्यकर्ताओं ने उनसे लोकसभा सीट से उपचुनाव लडने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि राज्य में संगठन को खडा करने का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के श्री विश्वास से अजमेर लोकसभा उपचुनाव लडने के अनुरोध पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि उम्मीदवार के चयन का काम पीएसी करती है और यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह चुनाव लडेंगे।

Kumar Vishwas को अजमेर से लोकसभा उपचुनाव लडाने की मांग को राजनीतिक हल्कों में दिल्ली से राज्यसभा भेजने की उनकी दावेदारी को समाप्त करने की नजर से देखा जा रहा है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें रिक्त हो रही हैं, जिन पर अगले माह चुनाव होना है। दिल्ली विधानसभा में आप के बहुमत को देखते हुए तीनों ही सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार चुने जायेंगे। फिलहाल इन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। श्री अगीवाल ने कहा ‘हमारी राय में श्री विश्वास को अजमेर उपचुनाव लडना चाहिए और इसके लिए पीएसी के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे। श्री विश्वास हमेशा कार्यकर्ताओं से कहते रहे हैं कि अजमेर से उनका खासा नाता है।’

गौरतलब है कि 2014 में हुए आम चुनाव में श्री विश्वास ने अमेठी से लोकसभा का चुनाव लडा था किंतु हार गए थे। श्री विश्वास ने हालांकि हाल ही में कहा था कि पार्टी को अपने कोटे से उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए।

कई मौकों पर Kumar Vishwas पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं।
-एजेंसी

The post Kumar Vishwas को लोकसभा उपचुनाव लडाने की मांग appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad