चारा घोटाला : लालू पर कल आएगा फैसला, बेटे तेजस्वी के साथ रांची पहुंचे RJD चीफ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 22 December 2017

चारा घोटाला : लालू पर कल आएगा फैसला, बेटे तेजस्वी के साथ रांची पहुंचे RJD चीफ

रांची (झारखंड)। राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे। लालू प्रसाद को चारा घोटाला के एक मामले में कल सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सजा सुनाएगी। इससे संबंधित सारी सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने लालू समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश रहने के ऑर्डर दिए हैं। एयरपोर्ट पर खूब लगे नारे... - लालू प्रसाद के रांची एयरपोर्ट पर आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में राजद के नेता व कार्यकर्ता रांची एयरपोर्ट पहुंचे। लालू प्रसाद को देखते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। - एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा घेरे में दोनों नेताओं को बाहर निकाला गया। राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के समर्थन में भी खूब नारेबाजी की। - पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हेें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। लालू ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि जनता अभी भी राजद के साथ है। - लालू ने कहा कि वे पहले भी जेल जा चुके हैं। उस समय में भी उनके बेटों ने पार्टी संभाली थी। इस बार भी अगर जेल गए तो उनके बेटे पार्टी संभालने के लिए तैयार हैं। सिविल कोर्ट में होगी साल की आखिरी सुनवाई - वर्ष 2017 में सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई का आखिरी दिन शनिवार यानी 23 दिसंबर को है। 24 दिसंबर से दो जनवरी 2018 तक कोर्ट में क्रिसमस का अवकाश रहेगा। - साल की आखिरी सुनवाई के दिन सीबीआई के स्पेशल जज शिवपाल सिंह की अदालत ने चारा घोटाले के आरोपी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद, डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली गई है। - एक ओर सीबीआई सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में गवाह और दस्तावेज प्रस्तुत कर चुकी है तो दूसरी ओर आरोपी लालू प्रसाद और डॉ जगन्नाथ मिश्र समेत अन्य आरोपी भी अपने बचाव में कोर्ट के समक्ष गवाह प्रस्तुत कर चुके हैं। - यह मामला देवघर कोषागार से वर्ष 1992 से 1994 की अवधि में फर्जी आवंटन पत्र और चालान पर 89 लाख की सरकारी राशि की अवैध निकासी से संबंधित है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad