चमन शर्मा
अलीगढ़ । प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अतरौली सर्किट हाउस में जिलाधिकारी हृषिकेश भास्कर यशोद के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की शिकायतें सुनते हुये अधिकारियांे को निर्देश दिये कि दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त किया जाये ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से हल हो सके। नाम है सम्पूर्ण समाधान दिवस और उस पर भी उसका उद्देश्य है कि जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर त्वरित ढंग से किया जाये ताकि उन्हें मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। लेकिन सम्पूर्ण समधान दिवस की सच्चाई स्वयं ही देखेन को मिल गई। जब कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मात्र 1 का ही निस्तारण किया गया। शिकायतों में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 43 , चकबन्दी के 4 , पुलिस की 15 , शिक्षा की 1 , विकास विभाग से सम्बन्धित 32 तथा अन्य विभागों की 23 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं।
Post Top Ad
Wednesday, 17 January 2018
अजीब…नाम सम्पूर्ण समाधान दिवस, 118 शिकायतों में मात्र 1 का निस्तारण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment