‘मिलेनियम वोटर अभियान’’ से हर बूथ पर पहुंचेंगे 13 हजार युवा विस्तारक : बंसल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 17 January 2018

‘मिलेनियम वोटर अभियान’’ से हर बूथ पर पहुंचेंगे 13 हजार युवा विस्तारक : बंसल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ‘‘मिलेनियम वोटर अभियान’’ से घर-घर कुण्डी बजा कर 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता बनाने में सहयोग करेगी प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने 26 जनवरी से अभियान प्रारम्भ करने के लिए कहा13 हजार सेक्टरों पर विस्तारक के रूप में निकलेंगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 10 फरवरी तक चलेगा अभियान भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश मुख्यालय के माधव सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए बंसल ने कहा कि 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला नव मतदाता शताब्दी का पहला मतदाता होगा इन युवाओं को मतदाता बनाने में भाजपा सहयोग करेगी चुनाव आयोग द्वारा नव मतदाताओं को जोड़ने का अभियान चल रहा है ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन मतदाता बनने की प्रक्रिया में बीएलओं को फार्म भरकर जमा कराने तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तक आपकों जिम्मेदारी निभाना है जिला स्तर पर कार्यशालाओं के आयोजन से मतदाता फार्म भरने सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जायेगा 13 हजार सेक्टरों पर युवा मोर्चा के 13 हजार विस्तारक प्रवास पर रहेंगे प्रत्येक सेक्टर विस्तारक प्रतिदिन एक बूथ पर घर-घर जाकर नवमतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करेंगे। प्रदेश में 183 पूर्णकालिक विस्तारक मिलेनियम वोटर अभियान में सेक्टर विस्तारकों की सहायता करेंगे बंसल ने कहा कि इस अभियान में हमारा काम है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाता बने और फर्जी मतदाता सूची से हटाये जाये युवा मोर्चा के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से 13 लाख विद्यार्थियों तक पहुंचा था, यह किसी भी राजनीतिक दल का अभूतपूर्व कार्यक्रम था अब ऐसा ही परिश्रम इस अभियान में भी करना है अन्य दल युवा को न्यू एज वोटर कहते है जबकि भाजपा उन्हें न्यू एज पॉवर मानती है, युवा मतदाता के आइकॉन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी है युवाओं में जातिवाद से परे देश के विकास, देश की आर्थिक एवं सामरिक उन्नति, राष्ट्रीय स्वाभिमान की सोच है, इसलिए युवा भाजपा के साथ है बैठक में प्रमुख रूप से भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक सहित विक्रम सिंह सिकरवार, वैभव सिंह, मोहित बेनीवाल, मनोज पोषवाल, हर्षवर्धन सिंह, अनिल यादव, कुंवर सिंह निषाद, साकेत सिंह, सोनू सिंह, विजय सोनी, विजय पासवान, शिव भूषण सिंह, योगेश सिंह, पुष्पराज सिंह, प्रांशु दत्त द्विवेदी, शिव सिंह भारती एवं अश्वनी पाठक सहित युवा मोर्चा के क्षेत्रीय संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad