18 जनवरी राशिफल, जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 January 2018

18 जनवरी राशिफल, जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष राशि— कामकाज को आगे बढाने के कई मौके मिल रहे हैं। आपका प्रदर्शन भी बेहतर होता चला जा रहा है क्योंकि आपकी लगन उसमे जुडी हुई है। ऐसे में रिश्तों की गर्माहट भी बनी रहे तो ज़िन्दगी का सुख और सुकून भी बना रहेगा।

वृषभ राशि— घर-परिवार की खुशियाँ इसलिए बरकरार हैं क्योंकि आप अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रहे हैं। आपकी अच्छाई भी इसी बात से जुडी हुई है की आप अपनों का ख्याल रख पायें और उनकी जरूरतों को हर तरह से पूरा कर पायें। इसी बात में ज़िन्दगी का सुख है।

मिथुन राशि— आपकी कोशिशें नाकाम पड़ रही हैं इस वजह से परेशानियाँ बढ़ सकती है और लोग भी शायद आपको उतना न समझ पायें जितने की जरूरत है। जबकि अच्छा यह होगा की आप लोगों की आकाँक्षाओं को समझ पायें और उन्हें पूरा करने की कोशिश करें।

कर्क राशि— आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय बनता चला जा रहा है। पैसे का आगमन आपकी बचत को भी बढ़ाएगा और आपकी अपनों की जरूरतों को पूरा करने के भी काम आएगा, फिर भी लोगों से विचार न मिलें यह बहुत हद तक संभव है।

सिंह राशि— आप अगर लोगों की आलोचना करते चले जायेंगे तो ताल्लुकात बिगड़ेंगे और ऐसा करने से आप खुद दुखी होते चले जायेंगे और घबराहट बनी रहेगी। इसी बात से बचने की जरूरत है।

कन्या राशि— रिश्तों से जुड़े हालात इस वजह से अच्छे हैं क्योंकि उसमे आपकी इच्छा भी जुडी हुई है और आपकी अच्छाई भी और इच्छाओं को थाम लेने की जरूरत है ताकि रिश्ते अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ सकें। रिश्तों को सांस लेने दें ताकि उनमे कोई घुटन न पैदा हो जाए।

तुला राशि— पैसे की स्तिथि सुखद बन रही है और आपकी बचत भी बढ़ रही है। हालात हर तरह से आपकी मदद करने के लिए सक्षम बनते चले जा रहे हैं। घर-परिवार की खुशियाँ इसी वजह से बनी रहेंगी।

वृश्चिक राशि— कामकाज से नयी प्रेरणा मिलेगी और आप मेहनत कर पाएंगे। ऐसे में लोगों की सहायता और सहयोग मिलने के नए ज़रिये भी बन जायेंगे। कभी-कभी नए विकल्प टटोल लेना भी फायदेमंद होता है।

धनु राशि— भाग्यशाली समय है, और हालात हर तरह से मददगार हैं, इसी वजह से धन का आगमन बेहतर हो रहा है और आपकी सुख-समृद्धि बढ़ रही है।

मकर राशि— लोगों की आलोचना से आप परेशान हैं पर हो सकता है की वो आलोचना आपके फायदे के लिए ही हो, क्योंकि लोगों का समर्थन भी साथ ही साथ आपको प्राप्त है और इस मिलीजुली स्तिथि को समझना बहुत जरूरी है।

कुंभ राशि— लोग शायद आपकी उतनी मदद न कर पायें जितना आप चाह रहे हैं, इसलिए मतभेद बने रहें यह बहुत हद तक संभव है, फिर भी अपने बढ़ते हुए असंतोष को तो थामना ही पड़ेगा ताकि कोई और नुकसान न हो।

मीन राशि— उधार लेने का विचार मन में बना रह सकता है। अपनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी यह विचार हो सकता है, लेकिन इस समय की कमी यह है की आपका पैसा फंसता चला जाए। इस वजह से पैसा कहाँ से और किस रूप से आएगा और किस रूप से लगेगा इस बात को भलीभांति समझना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad