33 दिन में मुस्लिमों पर तीन बड़े फैसले… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 17 January 2018

33 दिन में मुस्लिमों पर तीन बड़े फैसले…

हज सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया इससे पहले उसने अकेले हज जाने वाली महिलाओं को बड़ी राहत दी थी ये भी गौर करने वाली बात है कि दो हफ्ते पहले ही सरकार ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने में सफलता हासिल की इस तरह पिछले 33 दिन में मोदी सरकार ने मुसलमानों से जुड़े तीन अहम कदम उठाए हैं विपक्ष इसे बीजेपी की सियासी रणनीति का हिस्सा भी मान रहा है।

जानिए कब और कैसे शुरू हुई थी हज सब्सिडी किनको मिलती थी सब्सिडी…

हज सब्सिडी खत्म

दुनिया के मुसलमानों की तरह भारत के मुसलमान भी सऊदी अरब हज के लिए जाते हैं भारतीय हाजियों की यात्रा के खर्च का कुछ हिस्सा केंद्र सरकार सब्सिडी के रूप में खुद वहन करती है ये सब्सिडी उन्हीं हज यात्रियों को मिलती है जो हज कमेटी के जरिए जाते हैं मोदी सरकार ने मंगलवार को इस हज सब्सिडी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया सरकार के इस फैसले का मुसलमानों के बड़े तबके ने स्वागत किया हालांकि कुछ लोग इससे नाराज भी हुए।

तीन तलाक के खिलाफ बिल

मोदी सरकार ने तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है तीन तलाक को जुर्म घोषित कर इसके लिए सजा मुकर्रर करने संबंधी विधेयक को 15 दिसंबर को कैबिनेट की मंजूरी मिली और 28 दिसंबर को लोकसभा ने इसे पास भी कर दिया हालांकि राज्यसभा में एनडीए का बहुमत न होने से ये विधेयक अटका हुआ है सरकार बजट सत्र में इस विधेयक को दोबारा पास कराने की कोशिश करेगी मोदी सरकार के इस कदम से जहां मुस्लिम महिलाएं खुश नजर आईं तो मुस्लिम संगठनों ने विधेयक के प्रावधानों को लेकर नाराजगी जाहिर की।

खून के रिश्ते से ज्यादा दिल के रिश्ते मजबूत होते, अपने खास दोस्त मोदी को स्पेशल तोहफा देंगे नेतन्याहू

मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा दूसरा फैसला पुरुषों के बगैर उनके हज पर जाने का लिया 45 साल से ज्यादा उम्र की मुस्लिम महिलाएं अब बिना पुरुष अभिभावक के हज पर जा सकेंगी इसी साल 1300 मुस्लिम महिलाएं बगैर पुरुष के हज पर जाएंगा हालांकि कई मौलानाओं और संगठनों ने इस फैसले का विरोध किया था उनका कहना था कि ऐसा करना गैर-इस्लामिक और शरिया के खिलाफ है

फैसलों के पीछे के सियासी मायने

मुसलमानों से जुड़े मामलों पर मोदी सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. इसके पीछे सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं इस साल 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और 2019 में लोकसभा चुनाव हैं माना जा रहा है कि मोदी सरकार के इन कदमों से जो संदेश जा रहा है उसके सियासी फायदे बीजेपी को मिलेंगे।

मोदी सरकार ने अपने इन फैसलों से साफ संदेश दिया है कि सरकार कट्टरपंथियों के आगे नहीं झुकेगी और मुस्लिम तुष्टिकरण की राह पर नहीं चलेगी वो मुस्लिम तुष्टिकरण की बजाय मुस्लिम सशक्तिकरण की दिशा में काम करेगी इससे जहां बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं का वोट मिलने की उम्मीद है वहीं बहुसंख्यक समाज के भी वो लोग जो कांग्रेस से मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से नाराज रहते थे इन सख्त फैसलों के चलते बीजेपी के खेमे में मजबूती से जुड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad