विश्‍वास की आस को Aap का झटका: नहीं बनाए राज्‍यसभा उम्‍मीदवार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 3 January 2018

विश्‍वास की आस को Aap का झटका: नहीं बनाए राज्‍यसभा उम्‍मीदवार

कयासों के एक लंबे सिलसिले के बाद आम आदमी पार्टी Aap ने राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
पार्टी ने इसके लिए संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम तय किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.
दिल्ली में Aap के पास 70 में से 67 सीटें हैं इसलिए तीनों उम्मीदवारों का चुना जाना तय है.
अटकलों को सही साबित करते हुए पार्टी ने अपने संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास को राज्यसभा न भेजने का फैसला किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया से एक पत्रकार ने पूछा कि इतनी चर्चाओं के बीच किस आधार पर कुमार विश्वास को राज्यसभा न भेजने का फैसला किया गया तो उन्होंने कहा, “चर्चा तो आप लोग कर रहे थे. आप बताएं कि किस आधार पर चर्चा कर रहे थे?”
फ़ैसले के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि “मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं इन दोनों क्रांतिकारियों को जिनको चुनकर, रामलीला मैदान की लड़ाई का प्रतिफल और निष्कर्ष नवनीत बनाकर सर्वोच्च सदन में भेजा गया है, जहां अटल जी और इंदिरा जी जैसे महनीय लोगों की आवाज़ गूंजी है. मैं अरविंद को और पार्टी के उन लोगों को बधाई देता हूं जिन्होंने इन्हें चुना है.”
ऐसी सुगबुगाहटें हैं कि इसके बाद कुमार विश्वास के समर्थक पार्टी से नाराज़गी जता सकते हैं.
कुमार के समर्थकों ने कुछ दिन पहले इसी मसले पर पार्टी दफ़्तर में हंगामा किया था.
इसके बाद 28 दिसंबर को विश्वास ने ट्वीट भी किया था, ”मैंने आप सबसे सदा कहा है पहले देश, फिर दल, फिर व्यक्ति, Aap मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, बैक टू बेसिक, पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें, मेरे हित-अहित के लिए नहीं. स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है.”
इस बीच ख़बरें आईं कि Aap संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि किसी बाहरी व्यक्ति को उच्च सदन में भेजें.
इसके लिए पार्टी की तरफ से कई लोगों के नामों पर चर्चा भी की गई. जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, पूर्व चीफ जस्टिस टी. एस. ठाकुर से लेकर इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति तक के नाम शामिल रहे.
वहीं Aap विधायक अल्का लांबा ने किसी महिला को भेजे जाने की मांग करते हुए पूर्व बैंकर मीरा सान्याल का समर्थन किया था.
इन तमाम नामों के बीच अचानक दो नाम चर्चाओं में आए, दिल्ली के व्यवसायी सुशील गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन गुप्ता.
राज्यसभा में दिल्ली की तीन सीटें हैं जिसके के लिए 16 जनवरी को चुनाव होने हैं. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 5 जनवरी है.
-BBC

The post विश्‍वास की आस को Aap का झटका: नहीं बनाए राज्‍यसभा उम्‍मीदवार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad