जानें, Andorid Oreo Go की खास बातें, Micromax ला रहा है भारत का पहला ‘एंड्रॉयड गो’ स्मार्टफोन… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 January 2018

जानें, Andorid Oreo Go की खास बातें, Micromax ला रहा है भारत का पहला ‘एंड्रॉयड गो’ स्मार्टफोन…


Micromax का Bharat Go एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) यानी एंड्रॉयड गो कि बात करें तो ये एंड्रॉयड ओरियो का ट्रिम्ड डाउन वर्जन है जिसे कम बजट वाले स्मार्टफोन्स के लिए खासतौर पर बनाया गया है गूगल ने एंड्रॉयड गो की घोषणा I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2017 के दौरान की थी एंड्रॉयड गो प्रोग्राम एंड्रॉयड वन की तरह ही है जिसे बजट स्मार्टफोन इकोसिस्टम के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया है। Micromax अपने नए स्मार्टफोन Bharat Go को लॉन्च करन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ये कंपनी की ओर से गूगल के एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) वाला पहला स्मार्टफोन होगा कंपनी ने ये भी दावा किया है।

Bharat Go भारत में एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) वाला पहला स्मार्टफोन होगा ये स्मार्टफोन जनवरी 2018 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
एंड्रॉयड गो एडिशन प्रमुख तौर पर एंड्रॉयड के लैटेस्ट रिलीज को एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स पर चलने के अनुकूल बनाएगा इसमें गूगल के वो ऐप्स शामिल होंगे जो कम मेमोरी स्टोरेज स्पेस और मोबाइल डेटा के हिसाब से सेट किए गए हैं एंड्रॉयड गो एडिशन इस तरह से बनाया गया है कि ये 512MB रैम वाले स्मार्टफोन्स में भी काम करेगा ये Google Go Google Maps Go Gmail Go YouTube Go Google Assistant Go और Files Go जैसे ऐप्स के साथ आएगा।

माइक्रोमैक्स ने भारत गो स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है हालांकि एंड्रॉयड गो दिए जाने की वजह से ये उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन कम बजट वाला ही होगा एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म का निर्माण पहली बार स्मार्टफोन यूज वाले करने वाले यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए किया गया है इसके अलावा मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली दुनिया की दो बड़ी कंपनियां MediaTek और Qualcomm ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सपोर्ट देने की घोषणा की है।

Andorid Oreo Go की खास बातें

यह ऑपरेटिंग सिस्टम फास्ट और स्मूद है जिसमें कई ऐप्स दिए गए हैं कंपनी के मुताबिक यह 15 फीसदी तेज है और स्टोरेज के मामले में भी बेहतर है।

इस ओएस में 2X ज्यादा स्टोरेज मिलेग और कम प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स होंगे जिससे स्मार्टफोन तेज चलेगा इस ओएस में दिए गए ऐप्स खास तौर पर ऐप्स हैं जो फास्ट और इफीशिएंट हैं।

Android Oreo गो एडिशन में डेटा सेविंग के लिए इनबिल्ट डेटा सेवर फीचर दिया गया है जो पहले से ही उपलब्ध होगा यह खुद से ऑन रहता है और कंपनी के मुताबिक यह डेटा बचाता है और आप चाहें तो ऐप्स का डेटा कंट्रोल भी कर सकते हैं।

सिक्योरिटी के लिए Oreo Go एडिशन में वो सारे फीचर्स हैं जो Android Oreo में दिए गए हैं इसमें बिल्ट इन गूगल प्ले प्रोटेक्ट भी है जो खतरनाक ऐप्स को स्कैन करता है।

आने वाले समय में सस्ते स्मार्टफोन्स में भी Android Oreo का ये वर्जन मिल सकता है जो एंड्रॉयड के फैंस के लिए काफी बेहतर साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad