पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने आज कहा कि हाफिज सईद जमात उद दावा (JuD) और फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन (FIF) के खिलाफ कार्यवाही ऑपरेशन रादुल फसाद के तहत की गई। पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान सेना ने इसे शुरू किया था।
खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि JuD और FIF खिलाफ कार्यवाही अमेरिकी दबाव में नहीं, बल्कि गंभीर चर्चा के बाद की गई है।
उन्होंने कहा, ‘हमने इन पर कार्यवाही इसलिए की ताकि स्कूलों में हमारे बच्चे सुरक्षित रहें। पाकिस्तान ने सईद नीत जेयूडी और एफआईएफ को चंदा लेने से सोमवार को प्रतिबंधित कर दिया था।’
इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि इस्लामाबाद ने अमेरिका को झूठ और छल के सिवा और कुछ नहीं दिया। ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया किया है। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंधों की सूची के मुताबिक जेयूडी, एफआईएफ और अन्य संगठनों को चंदा देने से कंपनियों और लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है।
गौरतलब है कि सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान (एसईसीपी) ने इस सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की थी। खान ने कहा, ‘हमने जेयूडी और एफआईएफ पर ट्रंप प्रशासन के दबाव में कार्यवाही नहीं की। हमने गंभीर चर्चा के बाद सईद के संगठनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की।’
खान ने कहा कि इसका उद्देश्य छिपे हुए आतंकी स्लीपर सेल का स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समर्थन से देश भर से सफाया करना है। मंत्री ने कहा कि हमने इन संगठनों के खिलाफ कार्यवाही इसलिए की ताकि हमारे बच्चे स्कूलों में सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि एक दिन ये (ऐसे संगठनों से जुड़े लोग) बंदूक लेकर अपने ही देश पर हमला बोल दें।
पाकिस्तान की वर्तमान सरकार जमात-उद-दावा और एफआईएफ की तरफ से चलाए जा रहे चैरिटी के कामों को भी अपने नियंत्रण में करने के बारे में सोच रही है। बताते चलें कि पाकिस्तान स्थित संगठन एफआईएफ का लश्कर और जैश जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के साथ भी संबंधित है।
-एजेंसी
The post हाफिज सईद के खिलाफ कार्यवाही इसलिए की ताकि स्कूलों में हमारे बच्चे सुरक्षित रहें: रक्षा मंत्री पाकिस्तान appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment