“ प्राकृतिक जीवन शैली में बदलाब से बढ़ रहीं घुटना समस्याऐं ” – डाॅ विपुल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 January 2018

“ प्राकृतिक जीवन शैली में बदलाब से बढ़ रहीं घुटना समस्याऐं ” – डाॅ विपुल

अलीगढ़। सुपर स्पेशलिटी ओपीडी के तहत शांति नर्सिंग होम में इंद्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पीटल, दिल्ली के विख्यात जोइंट रिप्लेसमेंट, ओर्थोपेडिक सर्जन व एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ विपुल विजय ने दूर-दूर से आए घुटनों की समस्या से परेशान मरीजों की जांच की और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। घुटना प्रत्यारोपण के लिए विख्यात डाॅ विपुल विजय ने बताया कि “ मनुष्य के प्राकृतिक जीवन शैली में बदलाब से लगातार हड्डी सबंधी समस्याऐं बढ़ रही है। ज्यादा वजन, विटामिन डी की कमी व सीढ़ी चढ़ना-उतरना, खड़े रहकर काम करना की आदतें आदि घुटनों की समस्या को बढावा दे रहीं हैं। ” हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि “ घुटना प्रत्यारोपण अब अधिक खर्चीला नहीं है। जब से घुटना प्रत्यारोपण के पार्ट की कीमत में कमी आई है, तब से इसका खर्च आधा रह गया है। ओपीडी में अंजू वाष्र्णेय, बृजेश, केला देवी, राजू वाष्र्णेय, लता, राजवती आदि ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शांति नर्सिंग होम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेखा चैधरी ने बताया कि “ आगामी 11 फरवरी को पुनः अपोलो के सीनियर चिकित्सक घुटनों से सबंधित परामर्श प्रदान करेंगे। ” इस दौरान डाॅ शुगुफता जुबैरी, डाॅ कल्पना बघेल, अखिलेश यादव, अरविंद शर्मा, संजय जैन, श्यामबाबू शर्मा, अरीना खान, सादिया खान, हेमा सिंह, दिलीप बरूआ, मोंटी, डैजी आस्तिन, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad