— कुछ व्यापारियों ने जताया विरोध तो अफसरों ने दिखाई सख्ती
— प्रसाशन ने चौबीस घंटे का दिया एल्टीमेट , स्वयं खाली करो अतिक्रमण नही तो कार्यवाही होगी
शाहजहांपुर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में नगर पालिका और प्रशासन ने संयुक्त रुप से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान नालियों पर से किए गए कब्जे को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध जताया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उन्हें शांत होना पड़ा।
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट विनय प्रकाश श्रीवास्तव और नगर पालिका ईओ एस.के. सिंह के नेतृत्व में एसपी कॉलेज रोड पर निशात टॉकीज से लाल इमली चौराहे के बीच अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगरपालिका कर्मचारियों ने नाली के ऊपर रखे गए पटले हटा दिए साथ ही जेसीबी मशीन ने स्लेप आदि को तोड़ दिया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण का विरोध किया तो अफसरों ने सख्ती दिखाई। भारी पुलिस फोर्स के आगे व्यापारियों की एक न चली और जैसे भी अतिक्रमण को हटाती रहे। इसके अलावा अन्य इलाकों में नगर पालिका की ओर से अनाउंसमेंट कर चौबीस घंटे का समय व्यापारियों को दिया गया कि वह स्वयं अतिक्रमण खाली कर दें अन्यथा प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर सीओ सिटी सुमित शुक्ला, थाना सदर बाजार प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Wednesday, 17 January 2018
निशात टाकीज से लाल इमली चौराहे तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment