सरकारी कार्यालय व बंगले तो चमाचम हैं पर गांव गंदे पड़े है डी. एम. साहब | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 January 2018

सरकारी कार्यालय व बंगले तो चमाचम हैं पर गांव गंदे पड़े है डी. एम. साहब

योगी सरकार में जुगाड़ू सफाई कर्मी कर रहे साहब की हां हुजूरी
हरदोई।17 जनवरी स्वच्छ भारत मिशन को नौकरशाहों ने पलीता लगा दिया है। गांवों की सफाई करने के लिए तैनात जिले में तीन सैकड़ा सफाई कर्मचारी अफसरों के दफ्तरों व बंगलों पर तैनात हैं। इससे सरकारी कार्यालय व बंगले तो चमाचम हैं पर गांव गंदे पड़े हैं।
पंचायती राज विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ;सफाई कर्मीद्ध संघ बीते कई महीने से यह मुद्दा उठा रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहे हैं। संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अब जिलाधिकारी व सीडीओ से मामले की शिकायत की गई है। हरदोई जिले में 2000 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से प्रभावशाली सफाई कर्मचारियों को अफसरों के बंग्लों व दफ्तरों में लगाकर काम कराया जा रहा है। घरेलू काम भी लिया जाता है। 30 कर्मचारी तो जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने कार्यालय में संबद्ध कर रखे हैं।इस खुलासे ने अफसरों की कथनी व करनी में अंतर स्पष्ट कर दिया है क्योंकि गांवों को साफसुथरा रखने की लंबी चौड़ी बातें करने वालों ने ही तीन सौ से ज्यादा गांवों की सफाई व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। हालांकि सफाई कर्मचारी संघ संबद्धीकरण खत्म न होने तक आवाज उठाते रहने की ठान चुका है। फिलहाल इस मुद्दे पर उच्चाधिकारी भी चुप्पी साधे हैं। ऐसे में गांवों के लोगों को अभी कई दिनों तक और गंदगी के बीच जीवन यापन करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad