मुंबई-जिन ग्राम पंचायतों के कार्यालय के लिए अपनी इमारत नहीं है,उन्हें बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत निर्माण योजना का लाभ मिलेगा.यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इस निर्णय का लाभ कम जनसंख्या वाले छोटे ,आर्थिक दृष्टि से कमजोर और दुर्गम भागों के करीब 4 हजार ,252 ग्रामपंचायतों को मिलेगा.
इस योजना के अनुसार जिस ग्रामपंचायत की अपनी इमारत नहीं है ऐसे 1 हजार से कम जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को 12 लाख और 1 हजार से 2 हजार तक जनसंख्या वाले ग्रामपंचायतों को 18 लाख की निधि मिलेगी. इस निधि में से 90 प्रतिशत राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी ,बाकी 10 प्रतिशत रकम ग्राम पंचायतों को खुद इकठ्ठा करना होगा. इन ग्रामपंचायतों का भवन पीपीपी मॉडल से बनाया जाएगा. 2 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों का भवन बनाने के लिए ग्राम पंचायतों को अपनी निधि और पीपीपी मॉडल लागू किया जाएगा.
इस योजना के लिए वर्ष 2017-18 के लिए 25 करोड़ रूपए को मंजूरी दी गयी है. इस योजना के तहत प्रतिवर्ष लगभग 110 करोड़ और अगले चार वर्षों में 440 करोड़ रूपए को मंजूरी दी गयी.


No comments:
Post a Comment