शाहाबाद।हरदोई 17जनवरी पानी के निकास को लेकर कुछ दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी।जिससे वह घायल हो गया। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शाहाबाद कोतवाली के ग्राम बेगमपुर मजरा हैवतपुर निवासी बबलू पुत्र रामपाल के अनुसार गांव के ही मनोहरलाल, चेतराम और श्रीकृष्ण उसकी नाली के पानी का निकास बन्द कर देते हैं जिससे पानी उसकी नीव में भर रहा है। मंगलवार की शाम 4 बजे जब विपक्षियों ने फिर उसका पानी बन्द कर दिया तो उसने आपत्ति की। इस दौरान विपक्षी उसको लाठियों और डंडों से मारने पीटने जिससे वह घायल हो गया। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।दबंगांे ने ढहा दी दीवार, अब दे रहे हैं जानमाल की धमकी
Post Top Ad
Wednesday, 17 January 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment