शाहाबाद।हरदोई17जनवरी महिला ने दबंगों द्वारा उसकी दीवार तोड़कर चैेपाल पर कब्जा करने की शिकायत की है। जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में ग्राम हरिदासपुर निवासी कमला देवी पत्नी नारायण स्वरूप के अनुसार गांव में उसके मकान से कुछ ही दूरी पर उसकी एक पुश्तैनी चैपाल है। आरोप है कि गांव के ही राकेश व जगत नारायण पुत्रगण पुत्तू ने जबरिया गिरा दी और उसमें अपना दरवाजा लगाना चाहते हैं। बकौल कमला देवी उसने व उसके पति ने जब उपरोक्तलोगों को मना किया तो वह झगड़ा फसाद पर उतर आये और गन्दी गन्दी गालियां देते हुये जान माल की धमकी देने लगे। बकौल कमला देवी उसने कई प्रार्थनापत्र पुलिस को दिये परन्तु पुलिस ने उसकी नहीं सुनी तब उसने मजबूर उच्चाधिकारियों से शिकायत की। जिलाधिकारी ने एसओ को जांच कर महिला कोकब्जा दिलाने के निर्देश दिये हैं।
Post Top Ad
Wednesday, 17 January 2018
महिला की दीवाल तोड़कर दबंगों ने किया चौपाल पर कब्जा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment