हरपालपुर।हरदोई 17जनवरी अरवल थाना क्षेत्र के धनियॉमऊ गांव में पक्की दीवार गिरने से एक वृद्ध मलबे में दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया है। गंभीर मे उसे सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अरवल थाना क्षेत्र के धनियॉमऊ गांव में बुधवार की दोपहर मुनेश्वर 75 वर्ष की दीवार गिर गई।घटना के वक्त वह गली से गुजर रहे थे। दीवार का मलवा उनके ऊपर गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए।आनन फानन मे उन्हें सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Top Ad
Wednesday, 17 January 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment