हरपालपुर में विकलांग से दबंगों ने दस हजार रुपये लुटे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 January 2018

हरपालपुर में विकलांग से दबंगों ने दस हजार रुपये लुटे

हरपालपुर।हरदोई17जनवरी थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्लौर हाईवे मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास एक विकलांग युवक को मारपीट कर गांव के ही तीन दबंगों ने 10430 छीन लिये।थाना क्षेत्र के अन्ना गांव निवासी रामगोपाल पुत्र स्वर्गीय मुंशीलाल बुधवार की दोपहर सवायजपुर जाने के लिए कस्बे की पेट्रोल पंप के पास बस के इंतजार में खड़ा था। तभी वहां उसके गांव के वेदराम, राजेंद्र व शैबू आ गए।तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसके पास से 10430 रुपये व बैंक पासबुक छीन लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसने थाने में तहरीर दी है।प्रभारी एस ओ सिराजुद्दीन ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad