हरदोई- 17 जनवरी थाना टडियावा क्षेत्र के एक गाँव में भट्ठे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रैक्टर चालक फरार। गाँव हीरालाल पुरवा मजरा अमेठिया थाना टडियावा निवासी भन्नू 19 पुत्र रमेश मंगलवार की देर शाम अपने खेत से जानवर भगा रहा था।उसी समय गाँव स्थित आशीष ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठे की ईंटें लेकर चालक गगन मिश्रा जो नशे की हालत में अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें भन्नू दब गया।ग्राम प्रधान के भाई सत्य प्रकाश के शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर उसे बाहर निकाला।तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।मृतक के ताऊ हरिनाम ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई।मृतक पिता का इकलौता बेटा था।एक बहन शिवानी 14 है।लगभग दस साल पूर्व माँ का देहान्त हो चुका है।पिता ट्रक चालक है।जो इस समय बाहर है।
Post Top Ad
Wednesday, 17 January 2018
ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment