वातावरण स्वच्छ होने के साथ ट्रैफिक नियंत्रण भी होगा – जिलाधिकारी
हरदोई,। 17 जनवरी जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के उद्वेश्य से नगर के प्रमुख चौराहों एवं पार्को के सौन्दर्यीकृत किये जाने की दिशा में प्रभावी कदम उठायें है ।इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव,नगर ,नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका जी0लाल के साथ बैठक कर नगर के डी0एम0 चौराहा, नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, मुन्ने मियां चौराहा, बिलग्राम चुंगी, लखनउ् चुंगी, सिनेमा चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा, जिन्दपीर चौराहा, पुलिस चौकी चौराहा, माल गोदाम चौराहा, दुलीचन्द्र चौराहा, महोलिया शिवपार चौराहा आदि सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ कम्पनी बाग स्थित शहीद उद्यान व अन्य पार्को को उच्चीकृत एवं सौन्दर्यीकरण करने हेतु कार्य योजना को मूर्तरूप देने को कहा तथा इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश पालिका अधिकारियों को दियें।जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी,अवर अभियंता तथा नगर के विभिन्न नगरों के कन्सलटेण्ट से विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है । उन्होेने कहा कि शीघ्र ही नगर के प्रमुख चौराहें एवं पार्क सौन्दर्यीकृत हो जायेगें जिससे न केवल नगर का वातावरण स्वच्छ होगा बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी नियंत्रित होगी ।


No comments:
Post a Comment