अंबेडकरनगर । मामूली विवाद में भाई ने भाई को ही कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हमलावर भाई कट्टे को फेंककर फरार हो गया घटना की तहरीर घायल ने अकबरपुर थाने में दी है पुलिस ने कट्टे को कब्जे में ले लिया है जानकारी के अनुसार शहजादपुर के शाहजहांपुर मोहल्ले में रहने वाले अफरोज आलम मठिया मन्दिर के पास अपनी दुकान पर ही परिवार के साथ रहते है। बुधवार की सुबह उनका भाई सरवरे आलम अचानक दुकान पर पहुंचा और मामूली कहासुनी के बाद अफरोज पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। अफरोज के माथे पर चोट आयी है।
Post Top Ad
Thursday, 18 January 2018
भाई ने भाई पर कट्टे के बट से किया हमला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment