तहसील प्रशासन के लचर रवैया से एंटी भू माफिया कानून की उडा रहा धज्जियां
सूत्रों की मानें तो राजेश कुमार की उच्च अधिकारियों से भी अच्छी पकड़ इसीलिए करते हैं मनमानी
बिलग्राम।15जनवरी हरदोई तहसील बिलग्राम में वर्तमान तहसीलदार राजेश कुमार पिछले 1 वर्ष से अपनी ससुराल में तैनात होकर नौकरी कर रहे हैं यहां के लोगों पर इनकी मेहरबानियां कुछ ज्यादा ही हो रही हैं जिसके चलते तहसील प्रशासन की आंखों के नीचे खुलेआम रेलवे की करोड़ों की संपत्ति पर तहसीलदार की इनायत से दबंगों द्वारा कब्जा जमाया जा रहा है और प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है क्षेत्रीय दबंगों द्वारा तहसील सीमा में पढ़ने वाली अकूत रेलवे की सरकारी जमीन को दबंगों द्वारा अपने निजी कार्य के लिए उपयोग की जा रही है सूत्रों की मानें तो तहसीलदार चुकीं काफी दिनों से अपनी ससुराल में तैनात है जिस वजह से इनके यहां के भूमाफिया और दबंगों से काफी मेल-मिलाप रहता है और यह उच्च अधिकारी के सामने तो आए हुए फरियादियों की फरियाद अच्छी तरह से सुनते हैं परंतु अधिकारियों के नदारत होते ही यह अपनी मनमानी पर उतर आते हैं और इनकी अकल सर से उतर कर घुटने में आ जाती है तब यह किसी छोटे आदमी से इज्जत से पेश नहीं आते कब किसको किसके सामने जलील करे ये किसी को नहीं पता इसीलिए गांव के लोग कुछ कार्य यहां से ना कराकर हरदोई जिला अधिकारी के द्वारा कराने पर मजबूर होते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ दबंग लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा है लेकिन साहब इन चीजों से अनजान रहते हैं इसीलिए तहसील प्रशासन में रसूख रखने वाले लोगों के द्वारा यहां एंटी भू-माफिया कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment