मुंबई। अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले निर्दलीय विधायक बच्चू कडू को एक साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा उन्हें 600 रुपए दंड भी भरना होगा। महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर कोर्ट ने उन्हें ट्राफिक पुलिसवाले से मारपीट करने के आरोप में सजा सुनाई है।
बीते साल बच्चू कडू और उनके सर्मथकों ने चांदूर बाजार में ट्राफिक पुलिस इंद्रजीत चौधरी के साथ मारपीट की थी। पिछले साल 24 मार्च को बच्चू कडू परतवाडा एसटी डिपो चौक के पास से गुजर रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे के दरम्यान उन्हें कई नीजि बस खड़े दिखाई दिए। कडू ने वहां तैनात ट्राफिक पुलिस इंद्रजीत चौधरी से उन बसों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसे लेकर दोनों में बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि कडू समर्थकों ने चौधरी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप लगा कि कडू और उनके समर्थकों ने चौधरी को भद्दी गालियां दी और उनके साथ मारपीट की। चौधरी ने कडू और उनके समर्थकों के खिलाफ परतवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। हालांकि कडू ने इन आरोपों को झूठा करार दिया था।
कडू ने अपनी सफाई में कहा था कि पुलिस अच्छी तरह से ट्राफिक नियंत्रित नहीं करती, जिसके चलते उस परिसर में दुर्घटनाएं होती हैं। एक जन प्रतिनिधि होने के नाते जब उन्होंने पुलिस से पूछा, तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना उत्तर दिया। इसे लेकर दोनों में जुबानी नोंकझोंक हुई थी, लेकिन मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। कडू ने कहा था कि पुलिस की लापरवाही के कारण ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ गई है, जिसके चलते कई हादसे हो रहे हैं।
ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू अचलपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। साथ ही वे प्रहार युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। वे अपने आंदोलनों को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं।


No comments:
Post a Comment